KBC में इस महिला ने जीते 25 लाख, बताया- क्यों नहीं बनाना चाहती थी पति को अपना जोड़ीदार

Sachin
By Sachin

इन दिनों सोशल मीडिया पर जो ट्रेंड कर रही है वो है बिहार की नेहा। और हो भी क्यों नहीं, अपने हुनर के दम पर उन्होंने देश के सबसे नामी और मुश्किल टीवी शो “कौन बनेगा करोड़पति” में 25 लाख रुपये जीते है। क्या आपको पता है कि इस शो में नेहा अपने पति की बजाय जेठ के साथ जाना चाहती थी !

1.jpg
source

नेहा ने बताया की कौन बनेगा करोड़पति के सेट तक पहुंचने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है। खुद की मेहनत के अलावा उनके परिवार ने भी उनकी बहुत मदद की। इस शो की तैयारी करते हुए जब एक बार उन्हें ठण्ड लग गयी तो पूरे घर में पंखे नहीं चले जिसकी वजह से पूरा परिवार गर्मी में नेहा के लिए परेशान हुआ।

3.jpg

कौन बनेगा करोड़पति का उनका सफर कई इम्तिहानों से हो कर गुजरा। 17 जून को फॉर्म भरने के कुछ दिनों बाद उन्हें केबीसी की तरफ से फ़ोन आया और फर्स्ट राउंड (ऑडिशन) के लिए बुलाया गया। तैयारी के लिए उन्हें सिर्फ 5 दिन का वक़्त मिला।

5.jpg

इसके कुछ दिनों बाद सेकंड राउंड में लिखित परीक्षा दी और उसके कुछ दिनों बाद फाइनल राउंड के लिए मुंबई में ऑडिशन के लिए जाना पड़ा। नेहा के पति अपने काम में बिजी रहते है जिसकी वजह से देश-दुनिया की ज्यादा खबर नहीं रख पाते। इसके विपरीत उनके जेठ सभी खबरों से जुड़े रहते है।

4.jpg

उनके जेठ तो इससे पहले केबीसी में 2 राउंड पार भी कर चुके है। इसी वजह से शो में नेहा अपने पति की बजाय जेठ को अपना पार्टनर बनाना चाहती थी। लेकिन जेठ की व्यस्तता के कारण ये मुमकिन नहीं हो सका और उन्हें अपने पति को ही पार्टनर बनाना पड़ा।

6.jpg

ये पहली बार है जब केबीसी ने शो में पार्टनर का सिस्टम लागू किया है। कंटेस्टेंट अपने साथ अपने किसी भरोसेमंद को ले जा सकते है।
नेहा ने बताया की अमिताभ बहुत सरल आदमी है। इसलिए शो में उनके सामने बैठने में बिलकुल भी दिक्कत नहीं हुई। नेहा के ससुराल में सभी अमिताभ के फैन है। अमिताभ ने जब नेहा को बताया की वे भी 50% ऐश्वर्या राय बच्चन की तरह दिखती है तो नेहा की ख़ुशी का ठिकाना न था।

2.jpg

Share This Article
By Sachin
नमस्ते! मैं सचिन, हिंदी ब्लॉगिंग जगत में एक समर्पित लेखक और कंटेंट क्रिएटर हूँ। ब्लॉगिंग के माध्यम से, मैं अपने विचार, अनुभव और ज्ञान को आप सबके साथ साझा करने का प्रयास करता हूँ। मेरी लेखनी का उद्देश्य न केवल जानकारी प्रदान करना है, बल्कि समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन लाना भी है। मेरे ब्लॉग विभिन्न विषयों को कवर करते हैं, जिनमें यात्रा वृतांत, सामाजिक मुद्दे, साहित्य समीक्षा और तकनीकी टिप्स शामिल हैं। सरल और स्पष्ट लेखन शैली के माध्यम से, मैं अपने पाठकों के साथ एक मजबूत संबंध स्थापित करने का प्रयास करता हूँ। मेरा विश्वास है कि हिंदी भाषा में उच्च गुणवत्ता की सामग्री उपलब्ध कराना बेहद महत्वपूर्ण है, और इसी दिशा में मैं निरंतर कार्यरत हूँ।