एक लड़की जिसको लोग पंजाब पुलिस की सबसे खूबसूरत अफसर कह रहे थे वो असल में ये निकली।
अभी कुछ दिनों पहले से ही सोशल मीडिया पर एक पंजाब पुलिस की ड्रेस पहने खूबसूरत महिला की तस्वीर वायरल हुई थी। लोग इस तस्वीर को देखकर पंजाब पुलिस की इस अफसर के दीवाने हो गए थे और इनको देश की सबसे खूबसूरत महिला अफसर भी कह दिया था। लेकिन हम आपको बता दे की दरअसल बात वैसी नहीं है जैसी नज़र आ रही है। तो आइये जानते हैं की इस तस्वीर के पीछे क्या राज़ छुपा है ?
इनका नाम है हरलीन मान
इस महिला पुलिस के लोग इस कदर दीवाने हो गए थे की यहाँ तक कहा जाने लगा था की अब मुजरिम खुद चाहते हैं की उनको ये पुलिस अफसर पकडे भला ऐसा कोनसा मुजरिम होगा जो इस महिला के हाथो पकड़ा ना जाना चाहता हो लेकिन ये बात भी जान लीजिये की इस खूबसूरत महिला का पंजाब पुलिस से कोई लेना देना नहीं है और इनका नाम है हरलीन मान।
ये काम करती हैं हरलीन
जब हरलीन की बातें सोशल मीडिया पर आग की तरह फ़ैल गयी तब इनके बारे में जांच पड़ताल की गयी और सामने आया की हरलीन कोई पंजाब पुलिस की अफसर नहीं बल्कि पंजाबी फिल्मों की जानीमानी एक्ट्रेस है कायनात अरोड़ा। कायनात बहुत ही खूबसूरत है और उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म जग्गा जियोंदा में निभाए किरदार हरलीन के शूट के कारण ही पंजाब पुलिस का ड्रेस पहना हुआ था।
उत्तर प्रदेश की रहने वाली हैं
ये बेहद खूबसूरत अभिनेत्री कायनात उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की रहने वाली हैं और उनकी इस तस्वीर ने तो सारी दुनिया को अपना दीवाना बना दिया है।कायनात का एक नाम चारु अरोड़ा भी हैं और वो बहुत ही खूबसूरत और ज़बरदस्त एक्ट्रेस रही दिव्या भारती की चचेरी बहन भी हैं। इन्होने बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है जिसमे शुमार है खट्टा मीठा, मोगली तथा ग्रैंड मस्ती जैसी फिल्में ।
पंजाबी फिल्म में भी आयी थी नज़र
कायनात ने पंजाबी फिल्म फरार में निक्की जैस्मिन का किरदार बखूबी निभाया था और लोगों ने इनके किरदार को खूब पसंद भी किया था और अब ये उनकी दूसरी पंजाबी फिल्म है जिसमें वो पुलिस अफसर का रोल प्ले कर रही हैं। कायनात के मुताबिक पंजाबी फिल्म में काम करने का एक अलग ही मज़ा है जो किसी और भाषा में फिल्म करने में नहीं आता। इस फिल्म में मुख्या किरदार निभा रहे हैं दिलजीत कालसी और उन्होंने बताया की इस फिल्म में उनका डबल रोल है।