करीना कपूर ने पहने ये गलत कपड़े… देखकर चौंक जायेंगे आप

Sachin
By Sachin

किसने कहा सेलिब्रिटीज से गलतियां नहीं होती? आखिर वे भी इंसान ही होते हैं। अपने ग्लैमर के लिए जानी जाती है करीना कपूर खान लेकिन कई दफा उनसे भी हो गई गलत  ड्रेसेस की चॉइस। यकीन नहीं आता तो देखिए तसवीरें।

बेबो का स्टाइल

ब्लू शर्ट ड्रेस में चहकती बेबो शायद भूल गई की उनकी ड्रेस काफी छोटी है।

उफ़ ये फोटोशूट

ग्लैमरस करीना फोटोशूट के चक्कर में ड्रेस भी नहीं संभाल रही।

ये क्या!

अपनी एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में पहुंची बेबो अपना बेबी बम्प छुपाने के चक्कर में और कुछ दिखा बैठी।

ऊप्स

आम लड़कियां सेफ्टी पिन जैसे तैसे भी लगा लेती है लेकिन करीना जैसी सेलिब्रिटी से कोई यह आशा नहीं करता।

ये कैमरा है मेरी जान

गाड़ी में मीडिया से नज़र चुराती करीना कैमरा में कैद होने से नहीं बच पाई।

यह क्या किया

अगर आप सोच रहे है की करीना ने ड्रेस के शोल्डर को ऊपर किया होगा तो ऐसा नहीं है। दरअसल उन्होंने किया उसे निचे।

दिख तो गया

ग्लोबल सिटीजन इंडिया के इवेंट के दौरान क्लीवेज दिखने पर टॉप को ठीक करती करीना।

टैनिंग की शिकार

जी हाँ! करीना भी है टैनिंग की शिकार। आखिर वे इंसान ही तो है।

हो गई गलती

शायद करीना ने सोच समझ कर इतनी ब्राइट ब्रा पहनी होगी मगर ये बिलकुल अच्छी नहीं लग रही।

बात बिगड़ गई

ब्रा को सँभालने में असमर्थ होने की वजह से टॉप का तो शो ही बिगड़ गया।

ये क्या पहन लिया

एयरपोर्ट से निकलते वक़्त ऐसे अजीबोगरीब ऑउटफिट में दिखी करीना।

कंफ्यूज हो गई क्या?

ऐसा क्यों लग रहा है जैसे इन्होने अपने शौहर सैफ की कोई शेरवानी पहन ली हो।

वाह! सम्भल गया

स्लिट ड्रेस को ठीक करती दिखी करीना।

उफ़ ये चमक

क्या इतना चमकीला ड्रेस आपके आँखों में नहीं चुभ रहा?

भड़कीली सी बेबो

प्रेगनेंसी के बाद एक इवेंट में इतनी भड़कीली ड्रेस पहनकर पहुंची करीना।

Share This Article
By Sachin
नमस्ते! मैं सचिन, हिंदी ब्लॉगिंग जगत में एक समर्पित लेखक और कंटेंट क्रिएटर हूँ। ब्लॉगिंग के माध्यम से, मैं अपने विचार, अनुभव और ज्ञान को आप सबके साथ साझा करने का प्रयास करता हूँ। मेरी लेखनी का उद्देश्य न केवल जानकारी प्रदान करना है, बल्कि समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन लाना भी है। मेरे ब्लॉग विभिन्न विषयों को कवर करते हैं, जिनमें यात्रा वृतांत, सामाजिक मुद्दे, साहित्य समीक्षा और तकनीकी टिप्स शामिल हैं। सरल और स्पष्ट लेखन शैली के माध्यम से, मैं अपने पाठकों के साथ एक मजबूत संबंध स्थापित करने का प्रयास करता हूँ। मेरा विश्वास है कि हिंदी भाषा में उच्च गुणवत्ता की सामग्री उपलब्ध कराना बेहद महत्वपूर्ण है, और इसी दिशा में मैं निरंतर कार्यरत हूँ।