जब जूही चावला को लोग कहते थे कि उन्होंने पैसो के लिए बूढ़े से कर ली शादी, सच्चाई कुछ और निकली

Sachin

जूही चावला बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड अभिनेत्रियों से एक है. 90 के दशक में हर कोई प्रोड्यूसर उनके साथ काम करना चाहता था. उनकी खूबसूरती, बेहतरीन अदाकारी और चुलबुले पन का तो हर कोई दीवाना हुआ करता था. जूही ने 1984 में मिस इंडिया का ताज जीतकर पहले ही लोगों को अपनी खूबसूरती से दीवाना बना दिया था. इस ख़िताब को जीतने के लगभग चार साल बाद उन्होंने बॉलीवुड फिल्मों में प्रवेश किया था. उन्होंने फिल्म कयामत से कयामत तक से डेब्यू किया था.

जूही चावला को पहली बार बड़े पर्दे पर देखकर उनकी खूबसूरती और एक्टिंग से हर कोई प्रभावित था. इसके बाद जूही को एक के बाद एक फिल्मे मिलने लगी. जैसे ही जूही अपने करियर के पीक पर पहुंची तो उन्होंने खुद से पांच साल बड़े बिजनेसमैन जय मेहता से शादी कर ली. उनकी अचानक शादी की खबरे सुनकर हर कोई हैरान था. फिल्म इंडसट्री में भी कई लोग उनके इस फैसले को मानने को तैयार नहीं थे.

जूही चावला की शादी की खबरों से हैरानी होना इसलिए आम थी कि क्योंकि उनके अफेयर की खबर भी किसी को नहीं थी. वही शादी होने के बाद जब पहली बार जूही और जय मेहता की तस्वीर सामने आई तो देश के लोगों ने उनके पति का काफी मजाक बनाया. इतना ही नहीं देश के कई लोगों ने जूही के लिए भद्दे कमेंट्स करते हुए उनके पति को बुड्ढा तक करार दे दिया था. पीठ पीछे लोग जूही को ये तक कहते थे कि उन्होंने पैसों के लिए शादी की है. इतनी बातें होने के बाद भी जूही ने कभी उनके और जय मेहता के बारे में बातें नहीं की.

जूही चावला के पति जय मेहता जो की एक बहुत बड़े व्यापारी है और मेहता ग्रुप के मालिक हैं. जूही चावला जय मेहता की दूसरी पत्नी है. जय मेहता ने पहली शादी सुजाता बिड़ला से की थी. सुजाता बिड़ला की 1990 में बेंगलुरु में एक प्लेन हादसे के दौरान मौत हो गई थी. इसी हादसे के कुछ दिन बाद एक सड़क हादसे के दौरान जूही की मां का भी निधन हो गया था. ऐसे में जूही और जय एक दम से अकेले हो गए थे और दोनों एक दूसरे के करीब आ गए।

इसके बाद दोनों करीब आने लगे फिर जूही चावला और जय मेहता ने 1995 में शादी करने का फैसला ले लिया और उन्होंने बड़े ही सीक्रेट ढंग से अपनी शादी भी कर ली. इस शादी के कुछ समय बाद ही जूही की बहन सोनिया की कैंसर से मौत हो गई. जूही चावला कुछ सोच पाती इस गम से बाहर निकल पाती की इससे पहले ही उनके भाई बॉबी को स्ट्रोक आया और उसके बाद वह लंबी बीमारी का शिकार हो गए. खबरों की माने तो जूही के भाई बॉबी किंग खान शाहरुख खान के चिली प्रोडक्शन हाउस के सीईओ थे. कुछ समय बाद जूही के भाई का भी स्वर्गवास हो गया.

बॉलीवुड अभिनेत्री जूही और जय मेहता की जिंदगी में उस समय खुशियां आई जब जूही पहली बार माँ बनने वाली थी. जूही ने साल 2001 में अपनी संतान बड़ी बेटी जाह्ववी को जन्म दिया. बेटी के होने के बाद उसके ठीक दो साल बाद उनके यहाँ बेटे ने जन्म लिया. आज जूही चावला बॉलीवुड से बहुत दूर है. वह अपने बच्चों और परिवार का ध्यान रखती है.

Share This Article
By Sachin
नमस्ते! मैं सचिन, हिंदी ब्लॉगिंग जगत में एक समर्पित लेखक और कंटेंट क्रिएटर हूँ। ब्लॉगिंग के माध्यम से, मैं अपने विचार, अनुभव और ज्ञान को आप सबके साथ साझा करने का प्रयास करता हूँ। मेरी लेखनी का उद्देश्य न केवल जानकारी प्रदान करना है, बल्कि समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन लाना भी है। मेरे ब्लॉग विभिन्न विषयों को कवर करते हैं, जिनमें यात्रा वृतांत, सामाजिक मुद्दे, साहित्य समीक्षा और तकनीकी टिप्स शामिल हैं। सरल और स्पष्ट लेखन शैली के माध्यम से, मैं अपने पाठकों के साथ एक मजबूत संबंध स्थापित करने का प्रयास करता हूँ। मेरा विश्वास है कि हिंदी भाषा में उच्च गुणवत्ता की सामग्री उपलब्ध कराना बेहद महत्वपूर्ण है, और इसी दिशा में मैं निरंतर कार्यरत हूँ।
Leave a comment