जूही चावला ने कर ली थी इस एक्टर से सगाई, 4 दिन में ही टूट गया था रिश्ता

बॉलीवुड में अपना नाम बनाना बहुत ही मुश्किल काम होता है, आप कई बार बहुत मेहनत करते हैं लेकिन फिर भी उसका रिजल्ट वैसा नहीं आता जैसा हम चाहते हैं और वहीँ कई लोग ऐसे भी होते हैं जिनको लोग इतना प्यार देते हैं की उनके फिल्मो को अलविदा कहने के बाद भी सब उन्हें बहुत पसंद करते हैं। ऐसी ही एक हीरोइन है जूही चावला जिनको आज भी दर्शक बेइंतेहा पसंद करते है, ये बात अलग है की जूही बहुत समय पहले ही इस बड़े पर्दे से अलविदा ले चुकी हैं।

बिजनेसमैन से हुई है शादी


जूही चावला को सभी फिल्मों में पसंद किया जाता था, उनकी मुस्कुराहट, उनकी अदाएं, उनका भोलापन सब के दिलों में अपनी छाप छोड़ता था। जूही ने भी वक़्त रहते एक सफल बिजनेसमैन से शादी कर अपना घर बसा लिया था, उनकी शादी हुई थी जय मेहता से और वो उनके साथ बहुत ख़ुशी ख़ुशी अपना जीवन जी रही हैं।

इनको हुई थी जूही से मोहब्बत


जूही की शादी एक बिजनेसमैन से हुई है ये तो सभी जानते हैं लेकिन बहुत कम लोग इस बारे में जानते हैं की जय मेहता से शादी करने से पहले जूही की किसी से सगाई हुई थी लेकिन चार दिन बाद ही वो सगाई टूट गयी थी यही तक ही नहीं बल्कि उनसे सगाई की अंगूठी भी वापिस ले ली गयी थी और ये शख्स कोई और नहीं बल्कि आमिर खान के भांजे इमरान खान हैं।

शादी की कर रहे थे ज़िद


क़यामत से कयामत तक फिल्म में जूही चावला और आमिर खान साथ में काम कर रहे थे और इस फिल्म में आमिर खान के बचपन का किरदार निभा रहे थे उनके भांजे इमरान खान जो महज 5 वर्ष के थे और सेट पर आने से और जूही से मिलने से उनको जूही से प्यार हो गया था और वो ज़िद पकड़ कर बैठ गए थे की जूही से ही शादी करेंगे। एक दिन इमरान सेट पर अपने घर से अपनी माँ की अंगूठी लेकर आये और जूही को पहनाने की ज़िद करने लगे, जूही मान गयी और अंगूठी भी पहन ली। लेकिन चार दिन बाद इमरान ने वो अंगूठी उनसे वापिस ले ली थी।

आज भी सब इस बात को याद करते हैं


बचपन कितना यादगार एहसास होता है ना उस वक़्त इमरान के भोलेपन ने सबका दिल जीत लिया था और आज भी जूही चावला और इमरान खान इस बात को याद कर खूब खुश होते हैं। ऐसी यादगार चीज़ें हमें जीवन में कहाँ बार बार मिलती हैं। खैर अब तो इमरान की शादी भी हो चुकी है और उनकी एक बेटी भी है लेकिन वो आज भी यही कहते हैं की वो जूही से बहुत प्यार करते हैं और जूही ही उनका पहला प्यार हैं !!!

Sachin

नमस्ते! मैं सचिन, हिंदी ब्लॉगिंग जगत में एक समर्पित लेखक और कंटेंट क्रिएटर हूँ। ब्लॉगिंग के माध्यम से, मैं अपने विचार, अनुभव और ज्ञान को आप सबके साथ साझा करने का प्रयास करता हूँ। मेरी लेखनी का उद्देश्य न केवल जानकारी प्रदान करना है, बल्कि समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन लाना भी है। मेरे ब्लॉग विभिन्न विषयों को कवर करते हैं, जिनमें यात्रा वृतांत, सामाजिक मुद्दे, साहित्य समीक्षा और तकनीकी टिप्स शामिल हैं। सरल और स्पष्ट लेखन शैली के माध्यम से, मैं अपने पाठकों के साथ एक मजबूत संबंध स्थापित करने का प्रयास करता हूँ। मेरा विश्वास है कि हिंदी भाषा में उच्च गुणवत्ता की सामग्री उपलब्ध कराना बेहद महत्वपूर्ण है, और इसी दिशा में मैं निरंतर कार्यरत हूँ।

You may also like...