टीवी की खूबसूरत जोधा अब दिखती हैं ऐसी – टीवी पर वापसी के सवाल पर बोली ….

जोधा अकबर सीरियल लोगों को बेहद पसंद आया था और सभी ने जोधा के रोल में नज़र आयी परिधि शर्मा की ख़ूबसूरती और एक्टिंग की भी बहुत तारीफ की थी और लगभग 2 साल चले इस सीरियल ने लोगों को अपने आप से जोड़े रखा और खूब पसंद किये गए कार्यक्रमों में से एक बना। हाल ही में परिधि शर्मा रियल लाइफ में माँ बनी हैं और अपने परिवार के साथ और अपने नन्हे मुन्ने प्यारे बेटे की परवरिश में व्यस्त हो गयी हैं। फिलहाल परिधि का टीवी पर वापसी का कोई इरादा नहीं है।

अपने परिवार के साथ गयी थी मंदिर

अपने बेटे के जनम के बाद परिधि अपने परिवार के साथ मंदिर में माथा टेकने गयी थी जिसकी फोटोज उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी और उनको देखकर लग रहा था की वो बहुत खुश हैं और वापिस टीवी पर आने का अभी कोई इरादा नहीं है।

कॉलेज के फ्रेंड से की थी शादी

बेहद ही प्राइवेट तरीके से और सिर्फ नज़दीकी दोस्तों एवं सम्बन्धियों के बीच परिधि शर्मा ने अपने कॉलेज फ्रेंड तन्मय सक्सेना से 2011 में शादी की थी। तन्मय एक अच्छे बिज़नेस मैन हैं और दोनों अब अपने बेटे के साथ बेहद खुश हैं।

जोधा अकबर से मिली प्रशंसा

परिधि शर्मा को जोधा अकबर सीरियल से बहुत तारीफ मिली लेकिन आपको बता दें की उन्होंने इससे पहले और भी सीरियल में काम किया है जिसमें सीरियल तेरे मेरे सपने में मीरा के किरदार में थी और वहीँ शो रुक जाना नहीं में महक के किरदार में खूब पसंद की गयी थी।

खैर हम परिधि को बहुत शुभकामनाये देते हैं और यही चाहते हैं की वो अपने बेटे को बहुत प्यार दें और हो सके तो फिर से एक बार सीरियल में नज़र आएं

Sachin

नमस्ते! मैं सचिन, हिंदी ब्लॉगिंग जगत में एक समर्पित लेखक और कंटेंट क्रिएटर हूँ। ब्लॉगिंग के माध्यम से, मैं अपने विचार, अनुभव और ज्ञान को आप सबके साथ साझा करने का प्रयास करता हूँ। मेरी लेखनी का उद्देश्य न केवल जानकारी प्रदान करना है, बल्कि समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन लाना भी है। मेरे ब्लॉग विभिन्न विषयों को कवर करते हैं, जिनमें यात्रा वृतांत, सामाजिक मुद्दे, साहित्य समीक्षा और तकनीकी टिप्स शामिल हैं। सरल और स्पष्ट लेखन शैली के माध्यम से, मैं अपने पाठकों के साथ एक मजबूत संबंध स्थापित करने का प्रयास करता हूँ। मेरा विश्वास है कि हिंदी भाषा में उच्च गुणवत्ता की सामग्री उपलब्ध कराना बेहद महत्वपूर्ण है, और इसी दिशा में मैं निरंतर कार्यरत हूँ।

You may also like...