जॉनी लीवर के घर की आलीशान तसवीरें देखकर आप भी कहेंगे वाह… पाई पाई जोड़ कर बनाया घर
बॉलीवुड में कॉमेडियंस की भरमार है लेकिन जॉनी लीवर जैसे कॉमेडियन बॉलीवुड को दूसरा नहीं मिला। आंध्र प्रदेश के एक क्रिस्चियन परिवार में जन्मे जॉनी ने अल्प शिक्षा ही ग्रहण की। सातवीं तक पढ़ाई किए हुए इस शख्सियत ने कॉमेडी के क्षेत्र में इतना नाम कमा लिया की आज कई कॉमेडियंस इन्हे अपना गुरु मानते है। फिलहाल जॉनी कई वर्षों से मुंबई के अँधेरी वेस्ट इलाके में एक 3BHK फ्लैट में रहते है। उनकी पत्नी सुजाता ने हमेशा उनका साथ दिया है और दो होनहार बच्चे बेटी जिमी और बेटा जैसी उनकी जान है।
मुंबई में जॉनी के और भी कई घर होने के बाद भी इस फ्लैट से उनको ख़ास लगाव है क्यूंकि इस फ्लैट को उन्होंने साल 1990 में अपने मेहनत के पैसों से ख़रीदा था। उनकी बेटी ने एक इंटरव्यू में बताया था की जॉनी का परिवार इस फ्लैट में उनके बेटे के जन्म के बाद से ही रह रहा है। इनका परिवार बहुत बड़ा है और सभी लोग यहाँ रहा करते थे लेकिन समय के साथ एक एक कर सब शिफ्ट हो गए। जॉनी की यादें इस फ्लैट से जुड़ी होने की वजह से वे यहीं रहना चाहते है।

देखिये इस फ्लैट की बेहतरीन तसवीरें:
बहुत सी यादें जुड़ी होने की वजह से जॉनी हमेशा यहीं रहना चाहते है

बेटे के जन्म के बाद से ही रह रहे है यहाँ

परिवार के बहुत लोग रहते थे साथ… सभी शिफ्ट होने के बाद भी जॉनी रहते है परिवार के साथ यहीं

छोटे एवं बड़े परदे पर हुए है कामयाब

सीने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट होने के साथ ही साथ वे मिमक्री आर्टिस्ट एसोसिएशन मुंबई के अध्यक्ष भी है

कहते है मेहनत से लिया हुआ घर बहुत प्रिय होता है






