लोगों के पास आजकल वक़्त नहीं होता लेकिन फिर भी एक ऐसा सीरियल है जो दर्शकों के दिल में अपनी ख़ास जगह बनाये हुए हैं और वो हैं पिछले 9 सालों से टीवी पर आकर एक अलग ही रिकॉर्ड बनाने वाला कार्यक्रम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ । शायद ही ऐसा कोई हो जिसने इस सीरियल के बारे में न सुना हो या इसको ना देखा हो। इस सीरियल की ख़ास बात है की ये सबको हसाने वाला कार्यक्रम है आप अपनी दौड़ती भागती ज़िन्दगी में ऐसे सीरियल देखकर ही खुद को रिलैक्स कर सकते हैं।
सबसे ऊपर है जेठालाल का सीरियल
तारक मेहता का उल्टा चश्मा की टीआरपी ने सारे सेरिअल्स को पीछे छोड़ कर खुद को सबसे आगे रखा हुआ है । लोगों के पसंदीदा कार्यक्रमों में से है एक तभी तो पिछले 9 सालों से ये प्रोग्राम चला आ रहा है। इस कार्यक्रम के मुख्य किरदार है जेठालाल, उनकी पत्नी, उनके पिता और उनका एक बेटा । इस प्रोग्राम की कहानी इस परिवार और इनकी सोसाइटी और पडोसीओ के आसपास ही घूमती रहती है।
हिट फिल्मों में किया है जेठालाल ने काम
इस प्रोग्राम के मुख्य किरदार है जेठालाल जी जिनका असली नाम है दिलीप जोशी जो शायद कुछ ही लोगों को याद होगा क्यूंकि अब तो सब उन्हें सिर्फ जेठालाल जी के नाम से ही जानते हैं। ये तो वैसे आपको ज़रूर याद होगा की दिलीप इस प्रोग्राम से पहले सलमान खान क साथ बॉलीवुड की फिल्मों में भी काम कर चुके हैं जिनमें शामिल है ‘हम आपके हैं कौन’ और ‘मैंने प्यार किया’। इन दोनों ही फिल्मों में इन के काम को बहुत पसंद किया गया था और खूब तारीफ बटोरी थी।
इस सीरियल से पहले नहीं था कुछ काम
क्या आप ये बात जानते हैं दिलीप के पास तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में काम करने से पहले कोई और काम नहीं था लेकिन इस सीरियल के हाथ में आते ही उनकी किस्मत बदल गयी। उन्होंने मेहनत कर लोगों को हसाया और दर्शको ने उनके इस सीरियल को इतना प्यार दिया।
इतना रुपया कुल कमाते हैं
दिलीप मेहता एक दिन का शूट करने का कुल 50000 रूपया लेते हैं और वो महीने में 25 दिन काम करते हैं जिस से उनकी महीने की कमाई 12 से 15 लाख है। जहाँ एक तरफ आपके पास कुछ काम नहीं था और वहीँ दूसरी तरफ आप इतना पैसा कमाने लगते हैं , है ना कमाल की बात।
असल ज़िन्दगी है कुछ ऐसी
जेठालाल अपनी असल ज़िन्दगी में बिना मूंछों के दिखाई देते हैं और उनकी पत्नी बहुत ही सरल स्वभाव की है और उनका नाम है जयमाला और उनके दो बच्चे हैं बेटी नियति और बेटा ऋत्विक।