इस अभिनेत्री की खिसकी ड्रेस,महानायक को भी हटानी पड़ी नजरें

16923411_1238252469623632_410770615_n.jpeg

ooops मोमेंट

जिस दौर में मशहूर होने का एक सबसे बड़ा माध्यम बॉलीवुड हो उस दौर में हर तरह के क़िस्से देखने सुनने को मिल जाते है, जहां आज होड़ लगी है खुद को एक से बढ़कर एक दिखाने में तो मॉडल्स कुछ भी करने को तैयार हो रही है इसी तरह का एक किस्सा है जहाँ रैंप पर चलती मोडल के कपड़े खिसक गए।अब बड़ा सवाल यह है क्या यह घटना सिर्फ एक दुर्घटना थी या खुद को कामयाब बनाने के लिये सोच समझ कर की गई चालाकी ?

दक्षिण की फिल्मों की खूबसूरत रेजिना 

यह घटना घटी साउथ फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री रेजिना के साथ।आंखे 2 की प्रोमो लांच पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के हिस्सा बनने आई थी।

yfxraixqz4npspa9fouw.jpeg

रेजिना के साथ हुई ये शर्मनाक घटना

काले रंग की स्विमी शेयर्ड ड्रेस पहनी रेजिना फ़िल्म के प्रोमोशन लॉच में फ़िल्म ने निर्देशित गाने पर कहर ढा ही रही थी की उसी दौरान कपड़े खिसकने से उनको शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा।

ये एक दुखद शुरुआत थी : रेजिना 

jpj6qokihfiw6ttfvtxa.jpeg

रेजिना नहीं चाहती थीं की ऐसा हो

आंखे 2 से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही रेजिना ने कहा:
“मैं नहीं चाहती थी कि मेरे डेब्यू पर कुछ इस तरह की चीजें हो। यह मेरे लिए एक भयानक घटना थी। मेरे दिमाग में बस यही था कि है भगवान यह क्या हो गया? मगर हमारी पूरी टीम बहुत सपोर्टिव है और मैंने खुद को कहा कोई बात नहीं आगे बढ़ो”

पहले भी होना पड़ा है शर्मसार

ete4ynr9edy77gmlsfre.jpeg

पहले भी होना पड़ा है शर्मसार

रेजिना के साथ पहली बार ऐसा नही हुआ है,इससे पहले भी कई बार अपने कपड़ों की वजह से रेजिना को शर्मिंदगी उठानी पड़ी है।

आंखे 2 में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और एवर ग्रीन सुपरस्टार अनिल कपूर के साथ डेब्यू

आंखे 2 में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और एवर ग्रीन सुपरस्टार अनिल कपूर के साथ डेब्यू से उत्साहित हैं साउथ की सबसे हॉट नायिका।

58xu2yrs75rbzcoqyo5o.jpeg

आँखें 2

रेजिना ने बातचीत के दौरान बताया कि जहाँ आंखे 2 खत्म हुई थी आंखे 2 वहीं से शुरू होगी यानी आँखे के आगे की कहानी है आंखे 2। कुछ किरदार वही है कुछ किरदारों को नए किरदारों से बदला गया है हाँ अब देखना ये है कि क्या फ़िल्म में अक्षय कुमार कि कमी खलती है या नही।

महानायक अमिताभ हैं प्रेरणा स्रोत 

1.jpeg

महानायक हैं प्रेरणा स्रोत

एक सवाल के जवाब में रेजिना ने कहा की जब उन्हें पता चला की उन्हें महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका मिला तो उनकी ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने अमिताभ बच्चन को अपना आदर्श माना है और उन्होंने उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला है.

Sachin

नमस्ते! मैं सचिन, हिंदी ब्लॉगिंग जगत में एक समर्पित लेखक और कंटेंट क्रिएटर हूँ। ब्लॉगिंग के माध्यम से, मैं अपने विचार, अनुभव और ज्ञान को आप सबके साथ साझा करने का प्रयास करता हूँ। मेरी लेखनी का उद्देश्य न केवल जानकारी प्रदान करना है, बल्कि समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन लाना भी है। मेरे ब्लॉग विभिन्न विषयों को कवर करते हैं, जिनमें यात्रा वृतांत, सामाजिक मुद्दे, साहित्य समीक्षा और तकनीकी टिप्स शामिल हैं। सरल और स्पष्ट लेखन शैली के माध्यम से, मैं अपने पाठकों के साथ एक मजबूत संबंध स्थापित करने का प्रयास करता हूँ। मेरा विश्वास है कि हिंदी भाषा में उच्च गुणवत्ता की सामग्री उपलब्ध कराना बेहद महत्वपूर्ण है, और इसी दिशा में मैं निरंतर कार्यरत हूँ।

You may also like...