हम सभी के जीवन में मुश्किल वक़्त कभी न कभी आता है। अक्सर इंसान उसका सामना ना कर पाने पर किसी को दोष देने लगता है। लेकिन क्या आपने कभी ऐसा सोचा की मुश्किल का डटकर सामना किया जाए।
चलिए आपको बताते है ऐसे कुछ सितारों के बारे में जिन्होंने अपनी ही कमजोरियों को अपनी ताकत बना ली। आप उसने प्रेरित ज़रूर होंगे।
सोफी मॉर्गन
एक सफल ब्रिटिश एंकर सोफी दरअसल एक्टर एवं मॉडल भी है। साल 2003 में हुई एक सड़क दुर्घटना ने उनके शहीर के निचले हिस्से को अपाहिज कर दिया। इसके बाद भी सोफी ने हार नहीं मानी।
राणा दग्गुबती
बाहुबली में भल्लाल देव का किरदार निभा चुके राणा भी अपने जीवन में एक परेशानी से गुज़रते है। उनकी भी है एक कमज़ोरी जो वे अपने फैंस के सामने नहीं आने देते।
क्या आपको पता है…
राणा दरअसल एक आँख से देख नहीं सकते। बावजूद इसके उनका बेहतरीन काम देखते हुए उन्हें फिल्मों के ऑफर्स मिलते ही रहते है।
गिमा फ्लेनागन
Guillain-Barre Syndrome से झूंझती हुई गिमा फ्लेनागन अपना पूरा जीवन व्हीलचेयर पर ही बिताएंगे। उनके मनोबल को हम सलाम करते है।
खूबसूरत मॉडल है गिमा
अपनी बीमारी को पीठ दिखती हुई गिमा मॉडलिंग में नाम कमा चुकी है। वे मॉडलिंग की तरफ लोगों का नज़रियाँ बदलते हुए उनके लिए एक मिस्साल पैदा करना चाहती है।
एलेक्जेंड्रा
गिमा के जैसे ही एलेक्जेंड्रा भी दिव्यांग होने के बावजूद मॉडलिंग करती है। उन्होंने काफी पहचान पा ली है और वे दिव्यांगों के लिए कुछ करना चाहती है।
व्हीलचेयर पर मॉडलिंग
व्हीलचेयर पर बैठे हुए करती है ये मॉडलिंग। एलेक्जेंड्रा ने एक इंटरव्यू में कहा था की वे खुद से प्यार करती है और उन्होंने सही मायने में अपनी कमज़ोरी को बना ली है अपनी ताकत।
बचपन से ही है बीमारी
बचपन से ही लकवाग्रस्त होने की वजह से उनका निचे का हिस्सा काम नहीं करता। उन्हें अपनी ज़िन्दगी से कोई शिकायत नहीं है।
भारत में दिखाया जलवा
भारत के डिज़ाइनर निखिल और रिवेंद्र के लिए इंडियन रनवे वीक 2017 में भाग ले चुकी है एलेक्जेंड्रा।
इनके हौसले को सलाम
23 वर्षहीय एलेक्जेंड्रा को हमारा सलाम। कई लड़कियों के लिए इंस्पिरेशन है ये मॉडल।