खूबसूरत शिल्पा शेट्टी का ये खूबसूरत और आलिशान घर नहीं देखा तो बस आपने कुछ नहीं देखा

Sachin
By Sachin

हमारे बॉलीवुड सितारे जितनी शान और ख़ूबसूरती से खुद को रखते हैं बिलकुल वैसे ही अपने लाइफस्टाइल और घर को भी रखते हैं। क्यूंकि घर ही एक ऐसी जगह हैं जहाँ से शोहरत और रहीसी के बारे में अनुमान लगाया जा सकता है। वो अलग अलग तरीके से अपने घर को डिज़ाइन करवाते हैं, दुनिया के कोने कोने से सामान खरीदकर लाते हैं और घर को सजाते हैं, ऐसे रंगो का इस्तेमाल करते हैं की सब देखते ही रह जाए।

तो आइये आज हम आपको बताते हैं खूबसूरत शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के घर के बारे में। शिल्पा जितनी खुद सुन्दर हैं और जितना खुद का और अपने स्टाइल का ख़याल रखती हैं बिलकुल वैसे ही वो अपने घर को भी खूबसूरत और स्टाइलिश रखती हैं और इसके लिए वो क्या क्या करती हैं आइये उसके बारे में जानते हैं :-

1. समुन्दर किनारे पर है घर –

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा का घर जुहू में समुन्दर के किनारे पर हैं इसलिए उन्होंने अपने घर का नाम भी ‘किनारा’ रखा हुआ है। उनके घर की ख़ूबसूरती से जुडी सबसे बड़ी बात है की उनके घर से समुन्दर साफ साफ दिखाई देता है।

2. एनिमल प्रिंट का असर नज़र आता है –

दरअसल शिल्पा शेट्टी को एनिमल प्रिंट बहुत पसंद हैं जो उनकी फिल्मों में उनके कॉस्टउमस से भी साफ पता लगता था और आप अब इसका सीधा असर उनके घर में उनके ड्राइंग रूम में भी देख सकते हैं। घर को सजाने और अच्छा दिखाने के लिए शिल्पा दुनिया भर से सामान खरीद कर लाती हैं।

3. फेंगशुई और वास्तु का असर –

शिल्पा शेट्टी फेंगशुई और वास्तु शास्त्र पर बहुत विश्वास करती हैं और उन्होंने अपने घर को बनाते समय इन सारी बातों का भी ख़ास ख़याल रखा है।

4. सजावट है अलग –

शिल्पा शेट्टी ने अपने घर की सजावट बहुत ही अलग ढंग से की है की ऐसा लगता है जैसे आप किसी आलिशान महल में बैठे हो।

5. अलग तरह की है लाइट्स –

शिल्पा ने अपने घर में अलग अलग तरह की लाइट्स को इस्तेमाल किया है और हटकर दीवारों पर रंग करवाए हैं जिससे घर को देखते ही मुँह से निकले वाह।

6. गार्डन का भी रखती हैं ख़याल –

इस खूबसूरत घर का गार्डन भी किसी से कम नहीं है, शिल्पा अपने घर के गार्डन का भी बखूबी ख़याल रखती हैं, चारों तरफ की हरयाली आपको भी ख़ुशी और शान्ति से भर देती है।

Share This Article
By Sachin
नमस्ते! मैं सचिन, हिंदी ब्लॉगिंग जगत में एक समर्पित लेखक और कंटेंट क्रिएटर हूँ। ब्लॉगिंग के माध्यम से, मैं अपने विचार, अनुभव और ज्ञान को आप सबके साथ साझा करने का प्रयास करता हूँ। मेरी लेखनी का उद्देश्य न केवल जानकारी प्रदान करना है, बल्कि समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन लाना भी है। मेरे ब्लॉग विभिन्न विषयों को कवर करते हैं, जिनमें यात्रा वृतांत, सामाजिक मुद्दे, साहित्य समीक्षा और तकनीकी टिप्स शामिल हैं। सरल और स्पष्ट लेखन शैली के माध्यम से, मैं अपने पाठकों के साथ एक मजबूत संबंध स्थापित करने का प्रयास करता हूँ। मेरा विश्वास है कि हिंदी भाषा में उच्च गुणवत्ता की सामग्री उपलब्ध कराना बेहद महत्वपूर्ण है, और इसी दिशा में मैं निरंतर कार्यरत हूँ।