इस वजह से लगाया जाता है फलों पर स्टीकर… जानिए पूरी बात

प्रत्येक व्यक्ति फल एवं सब्ज़ियां ताजा और अच्छी क्वालिटी की ही खरीदना चाहता है क्योंकि सेहत का ख्याल सभी रखना चाहते है।

हालाँकि बाजार में मिलने वाले फल दिखने में तो प्राय ताजा एवं अच्छे लगते है लेकिन खाने में वे अक्सर खराब निकल जाते है। इन दिनों बाजार में बिकने वाले बहुत से फलों पर स्टीकर लगे होते हैं। हम ऐसे फलों को सर्वोत्तम क्वालिटी का समझते है लेकिन ऐसा सोचना पूर्णतया गलत है। कई व्यक्ति तो ऐसे स्टीकर को यूँही व्यर्थ समझते है पर इस छोटे से स्टीकर में बहुत सी जानकारियां छुपी होती है।


PLU कोड

इन स्टीकरों को PLU कोड यानी मूल्य लुक संख्या कहा जाता है। फलों पर लगा यह स्टीकर हमें बहुत सी जानकारी दे सकता है जैसे उनकी उपज का स्थान, उगने की पद्धति, गुणवत्ता तथा उनका स्वरुप यानिकि वे परंपरागत तरीके से उगाये गए है या आनुवंशिक रूप से संशोधित किए गए हैं।

परंपरागत रूप से


जो फल परंपरागत रूप से यानि सामान्य रसायनो और कीटनाशकों के माध्यम से उगाए जाते हैं उनपर लगाए स्टीकर में 4 अंक छपे होते हैं। उदहारण के तौर पर केले को 4011 तथा सेव को 4131 कोड दिया जाता है।

नॉन आर्गेनिक फल


नॉन आर्गेनिक फल यानि आनुवंशिक रूप से संशोधित (जेनेटिकली मॉडिफाइड) फल को 5 अंकीय कोड वाले स्टीकर से पहचाना जाता है और यह 8 संख्या से शुरु होता है। इसकी प्रथम संख्या सिर्फ जीएमओ उत्पादों की पहचान के लिए है। उदहारण के तौर पर अगर सामान्य केले का स्टीकर का कोड 4011 है तो नॉन आर्गेनिक केले का कोड 84011 होगा।

कार्बनिक फल


इन फलों का PLU कोड भी 5 अंक का होता है पर यह 9 संख्या से शुरु होता है। इनका उत्पादन व्यवस्थित होता है न की आनुवंशिक रूप से संशोधित।

Sachin

नमस्ते! मैं सचिन, हिंदी ब्लॉगिंग जगत में एक समर्पित लेखक और कंटेंट क्रिएटर हूँ। ब्लॉगिंग के माध्यम से, मैं अपने विचार, अनुभव और ज्ञान को आप सबके साथ साझा करने का प्रयास करता हूँ। मेरी लेखनी का उद्देश्य न केवल जानकारी प्रदान करना है, बल्कि समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन लाना भी है। मेरे ब्लॉग विभिन्न विषयों को कवर करते हैं, जिनमें यात्रा वृतांत, सामाजिक मुद्दे, साहित्य समीक्षा और तकनीकी टिप्स शामिल हैं। सरल और स्पष्ट लेखन शैली के माध्यम से, मैं अपने पाठकों के साथ एक मजबूत संबंध स्थापित करने का प्रयास करता हूँ। मेरा विश्वास है कि हिंदी भाषा में उच्च गुणवत्ता की सामग्री उपलब्ध कराना बेहद महत्वपूर्ण है, और इसी दिशा में मैं निरंतर कार्यरत हूँ।

You may also like...