वीडियो : मिलिए भारत की सबसे खूबसूरत किन्नर से – फिल्मों में भी करती हैं काम

Sachin
By Sachin

हमारे समाज में कुछ समय पहले तक केवल स्त्री और पुरुष को ही एक उपयुक्त दर्जा दिया जाता था लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद किन्नरों को भी तीसरा दर्जा दिया गया और उनके लिए भी पढ़ने लिखने तथा नौकरी की सुविधाएं मुहैया करवाई गयी लेकिन हमारे समाज में आज भी किन्नरों के प्रति कोई ख़ास स्थान देखने को नहीं मिलता। हम जहाँ भी इनको देखते हैं तो कन्नी काटने का ही सोचते हैं की कहा से ये हमारे रास्ते के बीच आ गए।

भेदभाव की स्थिति आज भी है

पहले के समय पर अगर किसी किन्नर का जनम होता था तो किन्नर समुदाय के लोग बच्चे को ले जाया करते थे। इन सभी का भरण पोषण लोगों के घर शुभ अवसरों पर जाकर नाच गाकर पैसे मांग कर हुआ करता था। किन्नर जाती को सभी लोगों के द्वारा मुसीबत ही समझा जाता था लेकिन बहुत संघर्ष के बाद सुप्रीम कोर्ट के द्वारा इनको थर्ड जेंडर का दर्जा दिया गया।

मणिपुर की रहने वाली हैं ये किन्नर

आइये तो अब जानते हैं उनके बारे में जो भारत की सबसे खूबसूरत किन्नर है और इनका नाम है बिशेष हुइरेम और ये मणिपुर की रहने वाली हैं। बिशेष फिल्मों और रंगमंच की दुनिया से जुडी हुई हैं और भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी बहुत फेमस हैं। लोगों के बीच इनकी ख़ूबसूरती के चर्चे होते हैं और अच्छी अच्छी अभिनेत्रियां भी इनकी सुंदरता देखकर दंग रह जाती हैं।

मिस इंटरनेशनल क़्वीन ब्यूटी कांटेस्ट में लिया हिस्सा

बिशेष के परिवार वालों का कहना है की जब उन्हें बिशेष के किन्नर होने का पता चला था तब वो लोग परेशान नहीं हुए थे बल्कि उन्होंने शांति से काम लिया था और हर तरह से बिशेष का समर्थन किया और परिवार के योगदान के कारण ही बिशेष ने स्पेशल किन्नरों के होने वाले ब्यूटी कांटेस्ट में भाग लिया और सभी कंटेस्टेंट्स के बीच अपनी ख़ूबसूरती के जलवे बिखेर रही हैं।

अगर बिशेष के माता पिता की तरह हर परिवार अपने किन्नर बच्चे का साथ दे और उसको आगे बढ़ने में सहायता करे तो कोई किन्नर भी कभी निराश या अकेला नहीं होगा।

Share This Article
By Sachin
नमस्ते! मैं सचिन, हिंदी ब्लॉगिंग जगत में एक समर्पित लेखक और कंटेंट क्रिएटर हूँ। ब्लॉगिंग के माध्यम से, मैं अपने विचार, अनुभव और ज्ञान को आप सबके साथ साझा करने का प्रयास करता हूँ। मेरी लेखनी का उद्देश्य न केवल जानकारी प्रदान करना है, बल्कि समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन लाना भी है। मेरे ब्लॉग विभिन्न विषयों को कवर करते हैं, जिनमें यात्रा वृतांत, सामाजिक मुद्दे, साहित्य समीक्षा और तकनीकी टिप्स शामिल हैं। सरल और स्पष्ट लेखन शैली के माध्यम से, मैं अपने पाठकों के साथ एक मजबूत संबंध स्थापित करने का प्रयास करता हूँ। मेरा विश्वास है कि हिंदी भाषा में उच्च गुणवत्ता की सामग्री उपलब्ध कराना बेहद महत्वपूर्ण है, और इसी दिशा में मैं निरंतर कार्यरत हूँ।