दिल्ली के GB रोड से भागी ये लड़की… सुनिए रोंगटे खड़े करने वाली इसकी कहानी

Sachin
By Sachin

वैश्यावृति के धंदे को लोग गन्दी एवं नीच नज़रों से देखते हैं। इसके दलदल में फसी सैंकड़ो लड़कियों का जीवन अँधेरे में गुज़र रहा है। आज हम आपको ऐसी ही एक लड़की के जीवन की घटना सुनाएंगे जो दिल्ली के GB रोड से भाग खड़ी हुयी। पुलिस की मदद से अपने घर पहुंची इस लड़की ने बताया की कैसे धोके से इस धंदे में फसाए जाने के बाद एक से एक घिनौने काम उससे करवाए गए।

किसने फंसाया ?

लड़की ने बताया की कर्णाटक में उसकी एक व्यक्ति से मुलाकात हुई थी जिसने काम दिलाने के सिलसिले में उसे दिल्ली लेजा कर GB रोड में बेच दिया। 7 साल से वहीँ फसीं रही।

अच्छी इंग्लिश बोल लेती है लड़की

पीड़ित लड़की ने महिला आयोग और पुलिस को जानकारी दी कि उसने बीएससी ग्रेजुएशन किया है और वो अच्छी खासी अंग्रेजी भी बोल लेती है। बातों बातों में पता चला कि उसे 50000 रुपयों में बेचा गया था और उसने ये रकम 4 साल काम करके चुकाई।

एक व्यक्ति से हो गया प्यार

इस धंधे के दौरान ही उसे एक लड़के से प्यार हो गया और दोनों लिवइन में रहने लगे। लड़के को जुए एवम नशे कि गन्दी लत थी जिसके वजह से वह लड़की के कमाए पैसे उदा देता था और उसे मारता पीटता भी था।

अपने बच्चे को रखना चाहती थी सुरक्षित

लड़की ने अपने बच्चे को खुद से दूर अपने घर कर्णाटक भेज दिया था। इस दरिंदगी से तंग आकर उसने एक दिन महिला सुरक्षा हेल्पलाइन (181) में फ़ोन मिलाया।

फिलहाल युवती ले रही है काउंसलिंग

महिला आयोग कि अध्यक्ष स्वाति जय सिंह ने महिला को काउंसलिंग देने का फैसला लिया। इस दर्दनाक अनुभव को भूल पाना बेहद मुश्किल होगा। जल्द ही युवती अपने घर कर्णाटक भेज दी जाएगी जहाँ वो अपने बेटे के साथ एक नई शुरुआत कर पाएगी।

Share This Article
By Sachin
नमस्ते! मैं सचिन, हिंदी ब्लॉगिंग जगत में एक समर्पित लेखक और कंटेंट क्रिएटर हूँ। ब्लॉगिंग के माध्यम से, मैं अपने विचार, अनुभव और ज्ञान को आप सबके साथ साझा करने का प्रयास करता हूँ। मेरी लेखनी का उद्देश्य न केवल जानकारी प्रदान करना है, बल्कि समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन लाना भी है। मेरे ब्लॉग विभिन्न विषयों को कवर करते हैं, जिनमें यात्रा वृतांत, सामाजिक मुद्दे, साहित्य समीक्षा और तकनीकी टिप्स शामिल हैं। सरल और स्पष्ट लेखन शैली के माध्यम से, मैं अपने पाठकों के साथ एक मजबूत संबंध स्थापित करने का प्रयास करता हूँ। मेरा विश्वास है कि हिंदी भाषा में उच्च गुणवत्ता की सामग्री उपलब्ध कराना बेहद महत्वपूर्ण है, और इसी दिशा में मैं निरंतर कार्यरत हूँ।