भारतीय क्रिकेटर्स के दया भाव देखकर आपकी आँखें भर आएँगी… गरीबो के लिए करते है कुछ ऐसा
हमारा देश क्रिकेट में बेहद दिलचस्पी रखता है और वहीँ इनके फैंस अपने पसंदीदा क्रिकेर्टर्स की पूरी खबर भी रखते है। इनकी बीवियां, बच्चे, परिवार एवं संपत्ति की जानकारी तो सभी को रहती है तो चलिए हम आज आपको इनके दान पुण्य का हिसाब भी देदे।
जितना बड़ा है इनका नाम उससे भी बड़े है इनके काम!
विराट कोहली
करोड़ो दिलों पर राज करने वाले विराट कोहली का फाउंडेशन जरुरतमंद बच्चों के लिए काम करता है। उनकी शिक्षा एवं अन्य ज़रुरतें पूरी करने के साथ साथ विराट वृद्धाश्रम और गरीब बच्चों में भी अपनी कमाई बांटते है।
सचिन तेंदुलकर
मास्टर ब्लास्टर जितने बड़े खिलाड़ी रहे है उतना ही बड़ा इनका दिल भी है। तकरीबन 300 कैंसर पीड़ित बच्चों का इलाज करा चुके सचिन ‘अपनालय’ नामक एक संस्था चलते है जहाँ बेघर बच्चों को आश्रय दिया जाता है।
युवराज सिंह
कैंसर नामक जानलेवा बिमारी से जूंझ चुके युवी की संस्था ‘YouWecan’ इस बीमारी से पीड़ित गरीब मरीज़ों की सेवा एवं मुफ्त इलाज़ करवाती है।
राहुल द्रविड़
अनाथ आश्रमों के इवेंट्स में अक्सर नज़र आने वाले राहुल का ताल्लुक कई ऐसे संस्थाओ से है जो कैंसर एवं नशा मुक्ति के लिए काम करते है। इन्होंहे कई बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी भी अपने कंधो पर उठा रखी है।
गौतम गंभीर
अपनी बेशुमार दौलत का महत्वपूर्ण हिस्सा गौतम गरीबो को खाना खिलाने में लगाते है। ‘एक आशा’ नामक एक रसोई चलते है गौतम जिससे दिल्ली के पटेल नगर में 1 – 3 बजे तक गरीबो को मुफ्त खाना प्राप्त होता है। इसके अतिरिक्त गंभीर ने कई सैनिकों के परिवार की भी मदद की है।