IAS की परीक्षा और इंटरव्यू को पार करना काफी कठिन माना गया है। इस परीक्षा को पास करने के लिए न केवल आपके पास किताबी ज्ञान होना चाहिए परन्तु आपको अपने दिमाग का भी इस्तमाल करना होता है। लिखित परीक्षा क्लियर करने के बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।
यूँ तो इस साक्षात्कार में काफी मुश्किल सवाल पूछे ही जाते हैं, परन्तु कई बार परीक्षार्थियों से ऐसे सवाल भी पूछ लिए जाते हैं जिनका जवाब किसी किताब में नहीं वरन उम्मीदवार की दिमागी क्षमता पर निर्भर होता है। ऐसे प्रश्नों का जवाब देने के लिए उम्मीदवार को अलग तरह से सोचना होता है और अपनी हाजिर जवाबी का परिचय देना होता है
आइये आईएएस के साक्षात्कार में पूछे गए प्रश्नों को देखते हैं इन प्रश्नों के जवाब देने में आपके भी पसीने छूट सकते हैं।
सवाल: शरीर का कौन सा हिस्सा सबसे गर्म होता है ?
इस प्रश्न का उत्तर देने में सामान्य स्तर का परीक्षार्थी अपने दिमाग में कुछ अनाप-शनाप अनुमान लगाएगा परंतु उत्तर देखिए
उत्तर- शरीर के जिस हिस्से में रक्त संचार सबसे अधिक होता है वही सा सबसे गर्म होता है।
सवाल: साल के कौन से महीने में व्यक्ति सबसे कम सोता है ?
उत्तर – फरवरी के महीने में क्योंकि इस महीने में वर्ष के अन्य महीनों की अपेक्षा कम दिन होते हैं केवल 28 या 29 दिन होते हैं।
सवाल: अगर कोई दीवार 8 लोग 10 घंटे में बनाकर तैयार करते हैं तो इसी दीवार को 4 लोग कितने समय में बनाएंगे?
जवाब: दिवार पहले ही बन चुकी है, उसमें कोई समय नहीं लगेगा।
सवाल : अगर किसी सुबह आप उठे और आपको पता चले आप गर्भवती है तो आप सबसे पहले क्या करेंगी?
ये सामान्य सवाल है परन्तु इस पर निर्भर कि आपकी सोच क्या है 🙂
जवाब : ये जानकर मैं बहुत खुश होउंगी। सबसे पहले ये अच्छी खबर अपने पति समेत पुरे परिवार को दूंगी और सेलिब्रेट करुँगी।
सवाल: क्या शादी से पहले तुम किसी के साथ सो सकती हो?
ये सवाल भी बहुत ही अजीब लग सकता है, परन्तु जब आप जवाब देखेंगे तो ऐसा नहीं लगेगा।
जवाब: हां मैं अपने परिवार के किसी भी सदस्य के साथ सो सकती हूं क्योंकि ये कोई गलत बात नहीं होगी।
सवाल : जेम्स बांड को बिना पैराशूट के हवाई जहाज से नीचे फेंक दिया जाता है लेकिन हो बच गया कैसे ?
जवाब : क्योंकि जब तक हवाई जहाज रनवे पर ही खड़ा था।
सवाल : आप एक हाथ से हाथी को कैसे उठाओगे ?
जवाब : ऐसा कोई हाथी ही नहीं होता जिसके हाथ हो।
सवाल: तुमने सलवार के नीचे क्या पहना है?
अब ये सवाल कई उम्मीदवार को आपत्तिजनक लग सकता है और उनका जवाब भी आपत्तिजनक हो सकता है, परन्तु शांत रह कर सोचने पर ऐसा जवाब भी दिया जा सकता है
जवाब: लड़की ने जवाब दिया सर मैंने सलवार के नीचे पाजेब और सैंडल पहनी हुई है।