मिलिए दुनिया की सबसे हॉट मैथ्स टीचर से – इनसे पढ़ कर तो कोई फेल नहीं होगा, वीडियो हो रहा वायरल
ज़्यादातर स्टूडेंट्स में मैथ्स के सब्जेक्ट को लेकर ही खौफ रहता है। उन्हें मैथ्स को समझने में वक़्त लगता है इसलिए जो लोग पढाई पूरी भी कर चुके हैं अगर उनके सामने मैथ्स सब्जेक्ट की बात की जाए तो उन्हें अपने खड़ूस या सख्त टीचर की याद आ जाती है। लेकिन आजकल सोशल मीडिया पर एक ऐसी मैथ्स टीचर छायी हुई है जिनको दुनिया की सबसे खूबसूरत टीचर कहा जा रहा है और लोगों का कहना तो ये है की ये टीचर हमारे समय में क्यों नहीं थी ? हम अभी भी इनसे पढ़ना चाहते हैं लोग इस तरह के कमेंट भी कर रहे हैं।
टीचर की ख़ूबसूरती पर मर मिटे हैं
जबसे ये टीचर सोशल मीडिया पर आयी हैं लोग तो खुद को कोस रहे हैं की हमारे समय में ऐसी मैथ्स टीचर क्यों नहीं थी ? आजकल ये बात आम हो गयी है की बच्चों का टीचर के प्रति आकर्षण हो जाता है या ये कह लीजिये की वो टीचर को ही अपना क्रश मानने लगते हैं और बिलकुल ऐसा ही इस टीचर के साथ भी हो रहा है।
स्टूडेंट ने बनाई वीडियो
मिंस्क की रहने वाली इस मैथ्स टीचर के चर्चे हर जगह पर हो रहे हैं। किसी स्टूडेंट ने क्लास में पढ़ते समय इस टीचर का वीडियो बनाया और उसको इंटरनेट पर अपलोड कर दिया तभी से इनकी ख़ूबसूरती की बात हर जगह हो रही है और सोशल मीडिया पर इनकी फैन फोलोविंग भी बढ़ती जा रही है।
दुनिया की सबसे खूबसूरत टीचर बन गयी है
जब से लोगों ने इस वीडियो को देखा है तो इस टीचर को सोशल मीडिया पर ढूंढ़ना भी शुरू कर दिया है और इनको दुनिया की सबसे खूबसूरत टीचर के ख़िताब से भी नवाज़ा जा रहा है।
आइये जानें इनका नाम
ऐसा कहा जा रहा है की इस टीचर का नाम है नवेसलया और ये बेलारूस की रहने वाली हैं और सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर बहुत एक्टिव भी रहती हैं। इनकी वीडियो वायरल होने के बाद से इनके फॉलोवर्स भी काफी संख्या में बढ़ गए हैं।
देखें ये वीडियो
आप भी इस वीडियो को देखिये और अंदाज़ा लगाइये की क्यों ये इतनी लोकप्रिय हो गयी हैं और क्यों सारी दुनिया इस टीचर से पढ़ना चाहती हैं।