गिल्ली डंडे के दौरान हुई झड़प से गई दो भाइयों की जान… जानिए क्यों चाक़ू से चीर कर मार डाला

Sachin
By Sachin

रोहतक: सनशाइन होटल के मालिक हवा सिंह सैनी का हो रहा है बुरा हाल और उनकी बीवी संगीता सर पटक कर रो रही है। दरअसल इनके दो जवान बेटों को चाक़ू से चीर कर मार दिया गया और वे कुछ न कर सके।

कहाँ हुई घटना?

इंदिरा कॉलोनी में रहने वाले सैनी परिवार के दो जवान युवक शाम को घूमने निकले। उनके दोस्त अंकुर ने उन्हें बुलाया था। पूरी बात पता चली कॉलोनी वाले केशव एवं बिटटू से जो की घटना स्थल पर मौजूद थे। मृतक भाई विशाल एवं राहुल अपने दोस्त अंकुर, केशव और बिट्टू के साथ कोढ़ी आश्रम में थे जब हमलावरों ने उनपर चाक़ू से प्रहार किया।

कैसे हुई मौत?

बात करने के बहाने से आगे बढ़ रहे युवको का एक बड़ा समूह अचानक से चाक़ू निकल कर इन दोस्तों पर वार करने लगा और राहुल एवं विशाल अपने बाकी तीन दोस्तों की ढाल बन कर खड़े हो गए। दोनों भाइयों को बुरी तरह चाक़ू से चीरने के बाद अंकुर के सर पर हमला कर वे वहां से नौ दो ग्यारह हो गए।

दोस्तों ने माँ बाप को घटना सुनाई

इसके बाद दोस्तों ने फ़ोन कर दोनों भाइयों के माता पिता को सूचित किया एवं आस पास के लोगों से मदद मांगी। उनके पड़ोसी अमित को जैसे ही खबर मिली वे घटना स्थल पर पहुंचे तो वहां दोनों भाई लहूलुहान पड़े थे और कोई मदद के लिए आगे नहीं आया। उसने एक भाई को बाइक पर बैठाया एवं दुसरे को ऑटो में पीजीआई ले गए।

माँ बाप का बुरा हाल

हवा सिंह सैनी एवं उनकी पत्नी का हाल कुछ ऐसा है की बयां नहीं कर सकते। दोनों इन्साफ की दुहाई मांग रहे है और अपने बेटों की मौत से झल्ला गए है। जहाँ पिता पत्थर फेकते दिखाई दिए वहीँ माँ चिल्ला रही है की आखिर उनके बेटों का कसूर क्या था। विशाल एवं राहुल के अलावा इनके दो और बच्चे है।

क्या है पूरा सच?

घायल अंकुर ने बताया की पिछले साल गिल्ली डंडा खेलते वक़्त हमलावरी लड़को से इन दोस्तों की झड़प हुयी थी और तब से ही वे पांचो दोस्तों को मारने की धमकी देते थे। हमलावरों में से आर्यन उर्फ सोनू, हैप्पी, मन्नी, व सचिन का नाम अब तक सामने आया है और पुलिस फिलहाल उनकी खोज में जुटी है।

Share This Article
By Sachin
नमस्ते! मैं सचिन, हिंदी ब्लॉगिंग जगत में एक समर्पित लेखक और कंटेंट क्रिएटर हूँ। ब्लॉगिंग के माध्यम से, मैं अपने विचार, अनुभव और ज्ञान को आप सबके साथ साझा करने का प्रयास करता हूँ। मेरी लेखनी का उद्देश्य न केवल जानकारी प्रदान करना है, बल्कि समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन लाना भी है। मेरे ब्लॉग विभिन्न विषयों को कवर करते हैं, जिनमें यात्रा वृतांत, सामाजिक मुद्दे, साहित्य समीक्षा और तकनीकी टिप्स शामिल हैं। सरल और स्पष्ट लेखन शैली के माध्यम से, मैं अपने पाठकों के साथ एक मजबूत संबंध स्थापित करने का प्रयास करता हूँ। मेरा विश्वास है कि हिंदी भाषा में उच्च गुणवत्ता की सामग्री उपलब्ध कराना बेहद महत्वपूर्ण है, और इसी दिशा में मैं निरंतर कार्यरत हूँ।