पूनम ढिल्लों की बेटी की तसवीरें हो रही है इंटरनेट पर वायरल… बॉलीवुड डेब्यू की सम्भावना

Sachin
By Sachin

इन दिनों बॉलीवुड में स्टार किड्स का बोलबाला है। बड़े बड़े सेलिब्रिटीयों की जगह लेते दिख रहे है उनके बच्चे। वैसे सैफ अली खान की बेटी सारा और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर जल्द ही कर रहीं है अपना बॉलीवुड डेब्यू। दर्शक भी उत्सुक है इनको बड़े परदे पर देखने के लिए।

लेकिन आज हम आपको बताने वाले है की स्टार किड्स में एक नया नाम जुड़ गया है। जी हाँ, अभिनेत्री पूनम ढिल्लों की बेटी जो इन दिनों इंटरनेट पर अपनी तसवीरें डालती रहती है वे जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। उनकी तसवीरें जिस प्रकार पॉपुलर हो रही है इससे तो हम यही अंदाज़ा लगा सकते हैं की पलोमा जल्द ही दिखेंगी बॉलीवुड में।

बता दे की पलोमा ठकेरिया ढिल्लों इंस्टाग्राम पर अक्सर अपनी बेहतरीन तसवीरें डालती रहती हैं। उनके तकरीबन 24 हज़ार फोल्लोवेर्स उनकी तस्वीरों को बहुत पसंद करते हैं।

जमनाबाई नरसी स्कूल में पढ़ रही पलोमा महज 22 साल की हैं।

उनकी तस्वीरों से ये साफ़ झलकता है की उन्हें घूमने का बहुत शौक है।

पलोमा की अपनी माँ पूनम से क्लोज़नेस इस बात से पता चलती है की वे पूनम के साथ कई तसवीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डालती हैं। माँ की सुंदरता पलोमा में झलकती है।

पलोमा की फिज़ीकल फिटनेस की वजह है एक्सरसाइज। उन्हें फिटनेस का बहुत ख्याल रहता है।

स्पोर्ट्स में भी दिलचस्पी रखने वाली पलोमा किक बॉक्सिंग एवं फुटबॉल खेलना पसंद करती हैं।

अक्सर स्टाइलिश दिखने वाली पलोमा का फैशन सेंस देखते बनता हैं।

डांस की शौक़ीन पलोमा एक बेहतरीन डांसर भी हैं।

Share This Article
By Sachin
नमस्ते! मैं सचिन, हिंदी ब्लॉगिंग जगत में एक समर्पित लेखक और कंटेंट क्रिएटर हूँ। ब्लॉगिंग के माध्यम से, मैं अपने विचार, अनुभव और ज्ञान को आप सबके साथ साझा करने का प्रयास करता हूँ। मेरी लेखनी का उद्देश्य न केवल जानकारी प्रदान करना है, बल्कि समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन लाना भी है। मेरे ब्लॉग विभिन्न विषयों को कवर करते हैं, जिनमें यात्रा वृतांत, सामाजिक मुद्दे, साहित्य समीक्षा और तकनीकी टिप्स शामिल हैं। सरल और स्पष्ट लेखन शैली के माध्यम से, मैं अपने पाठकों के साथ एक मजबूत संबंध स्थापित करने का प्रयास करता हूँ। मेरा विश्वास है कि हिंदी भाषा में उच्च गुणवत्ता की सामग्री उपलब्ध कराना बेहद महत्वपूर्ण है, और इसी दिशा में मैं निरंतर कार्यरत हूँ।