हेमा मालिनी ने खोला राजेश खन्ना से जुड़ा राज़ – कहा सेट पर मेरे साथ ऐसा करते थे कि …
बॉलीवुड में ड्रीम गर्ल कही जाने वाली खूबसूरत अदाकारा हैं हेमा मालिनी। यू ही तो नहीं पंजाब के शेर और बॉलीवुड के सुपरस्टार धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी को जीवन साथी के रूप में अपनाया। हेमा ने अपने करियर में अनेकों फिल्मे की है और लोगों ने उनको काफी पसंद भी किआ और उनकी सराहना भी की। तो अब सभी के बीच हेमा मालिनी लेकर आई है अपनी बायोग्राफी – बियॉन्ड द ड्रीम्स को जिसको लिखा है पूर्व एडिटर व प्रोडूसर राम कमल मुख़र्जी ने जिसमें हेमा ने अपने जीवन से जुड़ी बहुत सी बातें बताई है।
हेमा ने ये कहा राजेश खन्ना के बारे में
हेमा मालिनी ने बताया की जब वो राजेश खन्ना के साथ फिल्में करती थी तब वो सुपर डुपर स्टार थे और हज़ारों लाखों लड़किआं उनपर मरती थी यहाँ तक की उनको अपने खून से ख़त लिखकर भेजती थी और अपने प्यार का इज़हार करती थी। जहाँ से भी राजेश खन्ना जी की सफ़ेद गाडी निकलते हुए रूकती थी वो लड़कियों की लिपस्टिक से लाल हो जाती थी। इस कदर लड़कियों के बीच छाए हुए थे सुपरस्टार राजेश खन्ना। पर हेमा के साथ वो जब भी कोई मूवी कर रहे होते थे तो वो हमेशा सेट पर लेट आते थे और हेमा के साथ बड़ा ही अनप्रोफेशनल व्यवहार किया करते थे।
क्यों करते थे ऐसा नहीं जान पायी कभी
राजेश खन्ना अगर सुपरस्टार थे तो हमारी ड्रीम गर्ल भी किसी से कम नहीं थी इसलिए वो भी एक को स्टार होने के नाते राजेश को नहीं देती थी भाव। लेकिन वो राजेश खन्ना के उनको लेकर इस तरह के अनप्रोफेशनल व्यवहार से हैरान थी और नहीं समझ पाई की वो इस तरह से क्यों किया करते थे। जबकि दोनों ने फिल्म इंडस्ट्री को बहुत सी हिट फिल्में दी हैं और स्क्रीन पर दोनों की केमिस्ट्री भी कमाल की थी।