हर रिश्ते में प्यार और विश्वास होना बहुत ही ज़रूरी है क्युकी विश्वास से ही आपका सम्बन्ध मजबूत बनता है। शायद ही ऐसा कोई रिश्ता हो जिसमें दो लोग आपस में झूठ ना बोलते हो या अपनी बात को सफाई से ना रख पाते हो और इस मामले में लड़कियां थोड़ी अलग किस्म की होती हैं क्यूंकि वो चाहती हैं की उनके बिना कुछ कहे भी उनका बॉयफ्रेंड उनकी बात को सही से समझ जाए इसके लिए वो साफ तरीके से बात को नहीं रख पाती और कई बार तो अपनी जलन या डिस्कम्फर्ट को लेकर झूठ भी बोलती हैं।
तो आइये जानते है ऐसी कोनसी बातें हैं जो गर्लफ्रेंड्स अक्सर अपने बॉयफ्रैंड्स से कहती हैं :-
मैं हमेशा तुम्हें स्पेस देती हूँ
लड़कियों की आदत बन जाती है की वो छोटी छोटी बात अपने बॉयफ्रेंड से पूछे और इसी वजह से वो उन पर काफी हद तक उनपर डिपेंडेंट हो जाती हैं जिस से लड़को को हमेशा ऐसे लगता है की वो फस गए हैं और उनको स्पेस नहीं मिल पा रहा है। जब वो ये बात अपनी गलफ्रेंड से कहते हैं तो वो यही कहती हैं की मैंने तुम्हे शुरू से ही स्पेस दिया है।
अपने दोस्तों के साथ एन्जॉय करो
लड़को को अपने दोस्तों के साथ जाना और हैंगऑउट करना बेहद पसंद होता है जिसकी वजह से उनकी गलफ्रेंड अक्सर हो जाती हैं उनसे नाराज़। लड़कियां चाहती हैं की उनका बॉयफ्रेंड उनको ज़्यादा से ज़्यादा समय दें लेकिन वो ये बात कह नहीं पाती और बेमन से कहती हैं की जाओ अपने दोस्तों के साथ और मज़े करो।
मुझे मेकअप नहीं पसंद
सभी लड़कियों को सजने संवरने का बहुत शौंक होता है और वो हमेशा अपने बॉयफ्रेंड के सामने सुन्दर ही दिखना चाहती हैं लेकिन वो ये भी चाहती हैं की उनका बॉयफ्रेंड उनकी नेचुरल ब्यूटी की तारीफ करे इसलिए वो हमेशा ये ही कहती हैं की मैं मेकअप नहीं करती मुझे सिंपल रहना पसंद है।
मैं अच्छी नहीं लग रही ना
अक्सर लड़कियां अपने बॉयफ्रेंड से ये सवाल करती हैं की मैं अच्छी नहीं लग रही या मैं मोटी लग रही हूँ या ये ड्रेस मुझ पर नहीं फब रही तो इसका मतलब साफ़ है की वो आपसे तारीफ सुनना चाहती है और बस आपको उनको इतना कह दीजिये की तुम बहुत सुन्दर हो वो उसी बात में बेहद खुश हो जाएँगी।
मैं गुस्सा नहीं हूँ
किसी भी रिश्ते में लड़ाई या अनबन होना बहुत ही आम बात है लेकिन लड़के जल्दी ही उस बात को भूलकर नार्मल हो जाते हैं। पर लड़कियां लड़ाई को जल्दी नहीं भूल पाती और न ही ना ही नार्मल तरीके से बात करती हैं तो अगर आपकी गलफ्रेंड भी आपसे यही कह रही है की वो गुस्सा नहीं है तो समझ लीजिये उनको प्यार से मानना अभी बेहद ज़रूरी है।
हर रिश्ते में मनमुटाव होता है ज़रूरी है तो सिर्फ प्यार और वो इंसान इसलिए हर समय बस एक दूसरे को समझाकर और प्यार कर मना लीजिये और अपने खूबसूरत रिश्ते को बचा लीजिये।