सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘ग़दर’ ने साल 2001 में बॉलीवुड में धूम मचा दी थी। फिल्म में दिखाए गए इन दोनों के बेटे ‘चरणजीत’ का भी काफी नाम हुआ। दरअसल वो और कोई नहीं बल्कि जाने माने निर्देशक अनिल शर्मा के पुत्र उत्कर्ष शर्मा थे। छोटा सा चरणजीत अब बड़ा हो चला है और जल्द ही वे दिखेंगे उनके डेब्यू फिल्म ‘जीनियस’ में। बता दे की ये फिल्म अनिल शर्मा ही बना रहे है। आपके मन में इस फिल्म को लेकर कई प्रश् उत्पन्न हो रहे होंगे। नीचे जानिए पूरी बात।
ऐसा था चरणजीत
चरणजीत ने दर्शकों का मन मोह लिया था। छोटी सी उम्र में बन गए थे चहीते।
खूब की कमाई
उस ज़माने में टिकटों की कीमत महज 25 रुपए होने के बावजूद फिल्म ने 76.8 करोड़ का व्यापार किया।
बड़े हो गए उत्कर्ष
आज उत्कर्ष ऐसे दिखते है। बॉलीवुड में उनको अनिल शर्मा ही लॉन्च कर रहे है।
डेब्यू के लिए तैयार
अनिल शर्मा ने बेटे की बड़ाई करते हुए कहा कि वे अब पूरी तरह से तैयार है। अब दर्शक देखेंगे उनका जलवा।
किसके फैन है उत्कर्ष
इन्हे डांस करने का और फुटबॉल का बहुत शौक है। आमिर, रणवीर सिंह एवं नवाजुद्दीन सिद्दकी की फिल्में इन्हे बेहद पसंद हैं।
यह है डेब्यू फिल्म
इनके डेब्यू फिल्म का नाम ‘जीनियस’ है। निर्माता निर्देशक की पूरी कोशिश है कि 2018 में फिल्म को रिलीज़ किया जाए। इस साल के अंत तक शूटिंग पूरी होने की सम्भावना।
पहला पोस्टर
तरन आदर्श ने फिल्म का पहला पोस्टर ट्वीट किया था।
देओल परिवार का साथ
फिल्म की लांच के वक़्त उत्कर्ष का साथ देते दिखे धर्मेंद्र एवं हेमा मालिनी।
अनिल शर्मा के निर्देशन
लगभग 15 फिल्मों में निर्देशन कर चुके अनिल शर्मा की बेहतरीन फिल्में है ‘ग़दर’, ‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’, ‘माँ तुझे सलाम’ इत्यादि।
और एक स्टार किड
ख़बरों की माने तो सनी देओल भी अपने बेटे करण देओल को जल्द ही लॉन्च करेंगे। इनके फिल्म का नाम होगा ‘पल पल दिल के पास’।