15 मज़ेदार तसवीरें जिनमे जुगाड़ और टीमवर्क देखकर नहीं रुकेगी आपकी हंसी
आपने कई लोगों को मिलजुल कर काम करते देखा होगा। उन्ही में कई लोग मिलजुल कर जुगाड़ भी बैठा लेते है। चलिए आज आपको ऐसी तसवीरें दिखाते है जिन्हें देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
इनोवेटिव टेबल
आपने भी अपने स्कूल के दिनों में ज़रुर ऐसा किया होगा।
सवाल जब गर्लफ्रेंड का हो
वो कहते है न लड़कियां कुछ भी करवा लेती है अपने बॉयफ्रेंड से 😀
अनोखी सीट
वहां चेयर की क्या दरकार जहाँ दोस्त हो इतने जुगाड़बाज़।
मैदान ए जंग
इंसानो और जुओं की ऐसी जंग नहीं देखी होगी आपने।
सफल डायरेक्टर
ये वर्त्तमान में ज़रुर एक सफल डायरेक्टर बनेगा।
दो दूनी चार
दो बन्दे और बाइक चार? बहुत नाइंसाफी है।
मैं हूँ ना
अब काम ख़त्म करना हो और सीढ़ी ना हो तो भी मैं हूँ ना।
हम भी है आम
जुगाड़ू भारत की तो पुलिस भी कम नहीं।
आओ चलें
जैसे भी बस ले चलो सामान।
महारथी
लगता है ये सभी महारथ हासिल करने वाले हैं।
दोस्ती
दोस्ती निभाना कोई इनसे सीखें। ख़राब ऑटो को मंज़िल तक पहुंचना इनके लिए सरल काम है।
आपातकालीन व्यवस्था
खिड़की है तो इस्तेमाल करो।
बाप रे बाप
अब हम क्या कहे? हंसे या रोएं?
सीढ़ी बनाओ
जब लोग है इतने तो सीढ़ी का क्या काम?
आओ जगह बनाए
भारत में लोग जैसे भी जगह बना ही लेते हैं।