बॉलीवुड की चमक धमक के तो सभी दीवाने हैं। दूर से देखने पर बॉलीवुड की दुनिया बड़ी रंगीन दिखती है, परन्तु इस रंगीन दुनिया के पीछे एक बहुत ही अँधेरी दुनिया भी मौजूद है। इस फ़िल्मी दुनिया में जिस तेजी से कलाकार आसमान तक पहुंचता है, उस से भी ज्यादा तेजी से फर्श पर गिरता है।
हालांकि आजकल के स्टार्स काफी समझदार हो गए हैं और अपने पैसे को इस तरह से इन्वेस्ट करते हैं कि बाद के दिनों में आर्थिक रूप से मजबूत रहेंगे। परन्तु पुराने समय में कई सितारे अपने अच्छे समय में पैसों को सही जगह इन्वेस्ट नहीं कर पाए और इसी कारण अपने अंतिम दिनों में बहुत कठिनाई में जीवन बिताना पड़ा।
आज हम ऐसी ही कुछ सितारों के बारे में जानेंगे जो किसी समय में बॉलीवुड का एक बड़ा नाम हुआ करते थे और पैसों की कोई कमी नहीं थी पर फिर ऐसा समय भी आया जब ये पाई पाई को मोहताज हो गए। कुछ को तो गुजारे के लिए भीख तक मांगनी पड़ी।
मिताली शर्मा:
एक समय में मिताली शर्मा मॉडलिंग क्वीन के नाम से जानी जाती थी। मॉडलिंग के अलावा कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी मिताली अपने अंतिम समय में डिप्रेशन की शिकार हो गयी थी। काम न होने के कारण खाने को भी कुछ नहीं था और अगर मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उन्हें थोड़े समय पहले सिग्नल की नीचे भीख मांगते हुए भी देखा गया था।
गीतांजलि नागपाल:
कभी भोजपुरी फिल्मों में सुपरस्टार थी गीतांजलि नागपाल। बॉलीवुड की भी कई फ़िल्में भी की थी गीतांजलि ने लेकिन फिर ड्रग्स की लत लगने के कारण गीतांजलि की ज़िन्दगी बर्बाद हो गयी। गीतांजलि को मुंबई में आज भी भीख मांगते हुए देखा जा चुका है।
परवीन बॉबी:
70 के दशक की सबसे खूबसूरत अदाकारा रही परवीन बॉबी की एक समय बॉलीवुड में तूती बोलती थी। अमिताभ बच्चन से लेकर उस समय के हर बड़े स्टार के साथ काम किया परवीन बॉबी ने। उनके फैन और उनके कद्रदान की कोई कमी नहीं थी। परन्तु समय रहते उन्होंने पैसों का सही इस्तेमाल नहीं किया और आखिरी समय में वे कंगाल हो गयी थी और कोई भी रिश्तेदार साथ नहीं रह गया था। उनके मरते समय भी वे अपने फ्लैट में अकेली ही थी।
ए.के हेंगल:
ए.के हंगल साहब को कौन नहीं जानता ? वे बॉलीवुड के बेहद जाने माने अभिनेता थे। करीबन एक दशक से ज्यादा समय तक बॉलीवुड में सक्रिय रहे हंगल साहब ने कई बड़ी फिल्मों में अपनी अदाकारी के जलवे बिखेरे। शोले में अपने किरदार से उन्होंने काफी प्रसिद्धि पायी। लेकिन आखिरी दिनों में वे इतने कंगाल हो चुके थे की अपने इलाज के लिए भी पैसे नहीं थे