इन सितारों ने 16 से 18 की उम्र में शादी रचा कर कर दिया था सबको हैरान, ये हुआ अंजाम

बड़े पर्दे की दुनिया में बहुत सी लव स्टोरीज हुई है जिनमें से कई तो विवाह सूत्रों में बंध गए, कई बंध ही नहीं पाए तो वहीँ कई शादी करके भी ज़्यादा समय साथ न रह सके और और अलग हो गए। शादी एक बहुत ही एहम रिश्ता होता है जिसको आप विश्वास के साथ अपनाते हैं पर कई बार प्रेम विवाह करने के बाद भी हम एक दूसरे को समझ नहीं पाते और अलग हो जाते हैं तो आइये मिलते हैं ऐसी ही कुछ सितारों से और जानते हैं की उनके साथ क्या हुआ शादी के बाद :-

1. दिव्या भारती –

दीवाना फिल्म से अपनी ख़ूबसूरती और जलवे बिखेर चुकी दिव्या भारती को सुंदरता और एक्टिंग में नंबर वन का दर्जा दिया जाने लगा था और हिट होते ही इन्होने 18 वर्ष की आयु में निर्माता निर्देशक साजिद नाडिआडवाला से शादी कर ली थी और शादी के महज कुछ ही महीनो बाद अदाकारा ने खुदखुशी कर ली थी जो आज तक बॉलीवुड में एक राज़ ही बनकर दफ़न हो चूका है।

2. डिंपल कपाडिया –


राजेश खन्ना सुपरस्टार थे तब डिंपल कपाडिया ने बॉबी फिल्म से बड़े पर्दे पर अपनी बोल्डनेस से तहलका मचा दिया था और इसी फिल्म की सफलता के बाद राजेश खन्ना जी से महज 16 वर्ष की उम्र में शादी कर ली थी। शादी के बाद ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना का जनम हुआ पर कुछ समय बाद ही डिंपल राजेश से अलग हो गयी थी।

3. भाग्यश्री –


मैंने प्यार किया फिल्म में सलमान खान के साथ अपने भोलेपन और मिठास से हिट हुई भाग्यश्री ने हिट हो जाने के बाद ही फिल्मों को अलविदा कह दिया था और हिमालया दासानी से 21 वर्ष की आयु में शादी कर अपनी ज़िन्दगी को नया मोड़ दे दिया था।

4. सैफ अली खान –


सैफ अली खान को भला कौन नहीं जनता बेशक आज वो करीना कपूर के साथ शादीशुदा ज़िन्दगी को जी रहे हैं लेकिन इस निकाह से पहले वो महज 21 वर्ष की उम्र में अमृता सिंह के साथ भी शादी कर चुके थे जो उनसे उम्र में 12 साल बड़ी थी।

5. सुज़ैन खान –


ह्रितिक रोशन ने पहली फिल्म कहो न प्यार है में बहुत अच्छा काम किया था और वो सुपरस्टार बन गए थे फिल्म के सुपर हिट हो जाने के बाद अपनी बचपन की दोस्त तथा अपने प्यार सुज़ैन से शादी कर ली थी और उस समय सुज़ैन 22 साल की थी लेकिन शादी के कुछ समय के बाद दोनों का डाइवोर्स हो गया।

6. धर्मेंद्र –


पंजाब के शेर पुत्तर धर्मेंद्र और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की शादी कैसे हुई थी ये तो सभी जानते हैं लेकिन धर्मेंद्र ने कभी भी अपनी पहली पत्नी को नहीं छोड़ा था और जब उनका पहला विवाह हुआ उस समय धर्मेंद्र 19 साल के थे।

7. कनिका कपूर –


बेबी डॉल गाने को आखिर किसने पसंद नहीं किया पर क्या आप जानते हैं इस गाने के पीछे जिसकी सुरीली आवाज़ छुपी है उनका नाम है कनिका और इनकी शादी सिर्फ 18 वर्ष की आयु में हो गयी थी लेकिन कुछ समय बाद ही ये अपने पति से अलग हो गयी और अब सिंगल मदर के रूप में अपने बच्चों की देख रेख कर रही हैं।

Sachin

नमस्ते! मैं सचिन, हिंदी ब्लॉगिंग जगत में एक समर्पित लेखक और कंटेंट क्रिएटर हूँ। ब्लॉगिंग के माध्यम से, मैं अपने विचार, अनुभव और ज्ञान को आप सबके साथ साझा करने का प्रयास करता हूँ। मेरी लेखनी का उद्देश्य न केवल जानकारी प्रदान करना है, बल्कि समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन लाना भी है। मेरे ब्लॉग विभिन्न विषयों को कवर करते हैं, जिनमें यात्रा वृतांत, सामाजिक मुद्दे, साहित्य समीक्षा और तकनीकी टिप्स शामिल हैं। सरल और स्पष्ट लेखन शैली के माध्यम से, मैं अपने पाठकों के साथ एक मजबूत संबंध स्थापित करने का प्रयास करता हूँ। मेरा विश्वास है कि हिंदी भाषा में उच्च गुणवत्ता की सामग्री उपलब्ध कराना बेहद महत्वपूर्ण है, और इसी दिशा में मैं निरंतर कार्यरत हूँ।

You may also like...