अंडा शाकाहारी है या मांसाहारी… एक अनुसन्धान में खुला राज़

हमारे सामने कई ऐसे सवाल खड़े है जिनका जवाब आजीवन मिलना मुश्किल है। आपने अक्सर लोगों को ये पूछते सुना होगा की ‘अंडा पहले आया या मुर्गी’। इस सवाल का जवाब देना कठिन है परन्तु आज हम आपके सामने लाए है एक दूरसे कठिन जवाब का सवाल। अंडा मांसाहारी है या शाकाहारी? आपका क्या कहना है?

शुद्ध शाकाहारी लोग अंडे को मांसाहारी ही मानते है। कुछ लोग तो ऐसे भी है जो अंडे को नीची नज़र से देखते है। दरअसल मांसाहारी की परिभाषा होती है मांस का खाना लेकिन अंडे में किसी प्रकार का मांस नहीं होता। उसमे तो जान भी नहीं होती तो वह मांसाहारी कैसे हुआ। आइए बताते है पूरी बात।

क्योंकि मुर्गी देती है अंडा


लोगों का ऐसा मानना है की अंडा मांसाहारी इस हिसाब से हुआ की उसे मुर्गी देती है। वैसे तो फिर दूध भी हमें गाय से मिलता है फिर उस हिसाब से दूध भी मांसाहारी ही हुआ। एक अनुसन्धान में ऐसा कुछ सामने आया है।

अंडे की सफेदी में है राज़


अंडे के तीन हिस्सों में से पहला हिस्सा उसका छिलका है। दूसरा सफ़ेद हिस्सा होता है जिसमे भरपूर प्रोटीन मौजूद है। वह शाकाहारी हिस्सा है और जिन खाद्य पदार्थ में अंडे का सफ़ेद हिस्सा मिला हो उन्हें शाकाहारी ही माना जाता है।

जर्दी है मांसाहारी


एग यॉक यानी जर्दी में गैमीट सेल्स मौजूद होते हैं और कुछ भी करने पर वे सेल्स उसमे से हटाना नामुमकिन हैं। इसलिए जर्दी मांसाहारी माना जाता है।

अंडे में बच्चे की सम्भावना


कई लोग अंडे खाना इसलिए भी ख़राब मानते हैं क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है की उसमे से बच्चा निकल सकता था। लेकिन हम आपको बता दे की बाजार में मिलने वाले लगभग सभी अंडे अनफर्टिलाइज्ड होते है और यदि उन्हें न भी खाया जाए तो भी उनमे से बच्चे नहीं निकल सकते।

Sachin

नमस्ते! मैं सचिन, हिंदी ब्लॉगिंग जगत में एक समर्पित लेखक और कंटेंट क्रिएटर हूँ। ब्लॉगिंग के माध्यम से, मैं अपने विचार, अनुभव और ज्ञान को आप सबके साथ साझा करने का प्रयास करता हूँ। मेरी लेखनी का उद्देश्य न केवल जानकारी प्रदान करना है, बल्कि समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन लाना भी है। मेरे ब्लॉग विभिन्न विषयों को कवर करते हैं, जिनमें यात्रा वृतांत, सामाजिक मुद्दे, साहित्य समीक्षा और तकनीकी टिप्स शामिल हैं। सरल और स्पष्ट लेखन शैली के माध्यम से, मैं अपने पाठकों के साथ एक मजबूत संबंध स्थापित करने का प्रयास करता हूँ। मेरा विश्वास है कि हिंदी भाषा में उच्च गुणवत्ता की सामग्री उपलब्ध कराना बेहद महत्वपूर्ण है, और इसी दिशा में मैं निरंतर कार्यरत हूँ।

You may also like...