इस मॉडल की तस्वीरों ने मचाया सोशल मीडिया पर हल्ला… महज 3 फुट 4 इंच है कद

मॉडलिंग के लिए कद कितना ज़रुरी है ये तो आप जानते ही होंगे लेकिन वो कहते है ना की अगर मन में इरादा पक्का हो तो चट्टानें भी हिला सकते हैं। तो आइए मिलाते है आपको 3 फुट 4 इंच कद की इस मॉडल से जिन्होंने बचपन से ही ताने सुने लेकिन एक बेहतरीन मॉडल बनने का सपना पूरा किया। इनकी अदा से आप भी हो जाएंगे घायल।

इंस्टाग्राम की g0lden.bebe

21 वर्षीय मॉडल Dru Presta (@g0lden.bebe) ने अपने छोटे कद को जीवन में रुकावट नहीं बनने दिया। इंस्टाग्राम पर इनके तकरीबन 17 हज़ार फोल्लोवेर्स है और ये अपनी कई तसवीरें अपने आकउंट पर डालती रहती हैं।

वायरल हुई तसवीरें


कई मुसीबतों का सामना करने के बाद Presta को कामयाबी मिली। एक फोटोशूट में ली गई उनकी तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर लोगों ने पसंद किया।

छोड़ना पड़ा अपना घर


नेवादा में रहने वाली Presta को अपना घर तक छोड़ना पड़ा लेकिन इन्होने हिम्मत नहीं हारी। फैशन इंडस्ट्री में एंट्री पाने के लिए वे लॉस एंजेलिस में रहने लगी।

बेहतरीन वीडियो हुआ वायरल


Presta ने अपना एक वीडियो ‘शेक माय ब्यूटी’ यूट्यूब पर उपलोड किया था जिसे 3 लाख से भी ज़्यादा व्यूज मिले थे। उसी वीडियो ने दिलाई इनको कामयाबी और ये एक मॉडल के रुप में उभर गई।

Sachin

नमस्ते! मैं सचिन, हिंदी ब्लॉगिंग जगत में एक समर्पित लेखक और कंटेंट क्रिएटर हूँ। ब्लॉगिंग के माध्यम से, मैं अपने विचार, अनुभव और ज्ञान को आप सबके साथ साझा करने का प्रयास करता हूँ। मेरी लेखनी का उद्देश्य न केवल जानकारी प्रदान करना है, बल्कि समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन लाना भी है। मेरे ब्लॉग विभिन्न विषयों को कवर करते हैं, जिनमें यात्रा वृतांत, सामाजिक मुद्दे, साहित्य समीक्षा और तकनीकी टिप्स शामिल हैं। सरल और स्पष्ट लेखन शैली के माध्यम से, मैं अपने पाठकों के साथ एक मजबूत संबंध स्थापित करने का प्रयास करता हूँ। मेरा विश्वास है कि हिंदी भाषा में उच्च गुणवत्ता की सामग्री उपलब्ध कराना बेहद महत्वपूर्ण है, और इसी दिशा में मैं निरंतर कार्यरत हूँ।

You may also like...