कुंवारी लड़कियों से बिलकुल ना पूछें ये सवाल वरना हो जाएगी मुसीबत, लड़के रहें संभलकर

जब भी आप पहली बार किसी से मिलते हैं तो उसके बारे में जानने की जिज्ञासा तो आपके मन में जरुर होती है। उसमें भी अगर आपकी मुलाकात किसी कुंवारी लड़की से होती है, तो आपके मन में उस लड़की को लेकर ढेर सारे सवाल होते हैं। उस लड़की के नाम से लेकर बहुत सारी ऐसी बातें होती हैं जो आप जानना चाहते हैं। लेकिन क्या आपको मालूम है कि बहुत सारे सवाल ऐसे होते हैं जो सामने वाले को बिल्कुल भी अच्छे नहीं लगते। अगर आप किसी लड़की से कुछ सवाल करते हैं तो हो सकता है वो उस पर अच्छे से रिएक्ट ना करे। हो सकता है उसे आपके सवाल अच्छे ना लगे। ऐसा तो किसी के साथ भी हो सकता है, लेकिन कुछ ऐसे सवाल हैं जो खासरकर कुंवारी लड़कियों से नहीं पूछने चाहिए, क्योंकि हो सकता है आपका ये सवाल पूछना उन्हें बुरा लग जाए।


एक ना एक दिन तो हर किसी को शादी के बंधन मे बंधना ही होता है। यही हमारे समाज की रीत है। उसमें भी लड़कियों पर तो कुछ ज्यादा ही जोर होता है। क्योंकि अगर आप लड़की हो तो आपके घर और समाज वाले सभी को आपकी शादी की टेंशन होने लगती है। तो ऐसे में कई लड़कियां होती हैं जो शादी से पहले अपनी बैचलर लाइफ को फुल इंजॉय करना चाहती हैं। तो ऐसे में कुछ ऐसे सवाल हैं जो कुंवारी लड़कियों से पूछने पर उन्हे बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता। और ये भी हो सकता है कि ऐसे में वे आपसे अगली बार मिलना भी ना चाहे। तो आइए आपको बतातें हैं कि क्या हैं वो सवाल जो भूलकर भी ना पूछें कुंवारी लड़कियों से ।

आपने अब तक शादी क्यों नहीं की-


किसी भी कुंवारी लड़की से ये सवाल नहीं करना चाहिए कि, वो अब तक कुंवारी क्योंअ है। और उसने अब तक शादी क्यों नहीं की। अविवाहित महिलाओं को ऐसे सवालों से चिढ़ होती है। ज्यादातर लोग 30 साल से उपर उम्र की लड़कियों से ये सवाल पूछते हैं। लेकिन उन्हें ये सवाल बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता।

तुम्हारी उम्र कितनी है-


हालांकि कहा जाता है कि किसी भी लड़की से ये सवाल नहीं पूछना चाहिए कि उसकी उम्र कितनी है। लेकिन ये कहावत भी कुंवारी लड़कियों के लिए ही है। कुंवारी लड़कियां अक्सर अपनी उम्र को लेकर बात नहीं करना चाहती। तो ऐसे में अगर आप उनसे उनकी उम्र पूछते हैं तो फिर परिणाम भुगतने के लिए भी आपको तैयार रहना होगा।

तुम किसे सबसे ज्यादा महत्व देती हो-


हर शख्स अपनी जिंदगी में किसी- ना- किसी को सबसे ज्यादा महतव देता ही है। इस मामले में लड़कियां बड़ी ही चूजी होती हैं। और लड़कों में भी ये जिज्ञासा देखने को मिली है कि वो जानना चाहते हैं कि उनकी फ्रेंड किसे सबसे ज्यादा महत्व देती हैं। लेकिन ध्यान रहे ये सवाल आप कभी भी किसी कुंवारी लड़की से ना करें।

तुम्हारा अतीत क्या है-


जब आप जवान होते हो तो आपकी लाइफ में बहुत सारे बदलाव होते हैं। आपका बहुत सारे लोगों के साथ मिलना- जुलना भी होता है। आजकर रिलेशनशिप में होना तो आम बात हो गई है। ऐसे में किसी लड़की के एक या उससे ज्यादा रिलेशन होना और फिर ब्रेकअप भी आम बात हो गई है। ऐसे में लड़कियां हर किसी से ये बातें शेयर नहीं करना चाहती हैं।

Sachin

नमस्ते! मैं सचिन, हिंदी ब्लॉगिंग जगत में एक समर्पित लेखक और कंटेंट क्रिएटर हूँ। ब्लॉगिंग के माध्यम से, मैं अपने विचार, अनुभव और ज्ञान को आप सबके साथ साझा करने का प्रयास करता हूँ। मेरी लेखनी का उद्देश्य न केवल जानकारी प्रदान करना है, बल्कि समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन लाना भी है। मेरे ब्लॉग विभिन्न विषयों को कवर करते हैं, जिनमें यात्रा वृतांत, सामाजिक मुद्दे, साहित्य समीक्षा और तकनीकी टिप्स शामिल हैं। सरल और स्पष्ट लेखन शैली के माध्यम से, मैं अपने पाठकों के साथ एक मजबूत संबंध स्थापित करने का प्रयास करता हूँ। मेरा विश्वास है कि हिंदी भाषा में उच्च गुणवत्ता की सामग्री उपलब्ध कराना बेहद महत्वपूर्ण है, और इसी दिशा में मैं निरंतर कार्यरत हूँ।

You may also like...