आप सब जानते हैं कि इस अजीब दुनिया में बहुत सारी चीजें आए दिन घटित होती रहती हैं। ऐसे में कुछ चीजें जो रोजाना हमारी आंखों के सामने होती हैं। पर हम उन्हें इग्नोर कर देते हैं और सोचते हैं कि यह तो नॉर्मल चीज है। परंतु अगर उन चीजों पर ध्यान दिया जाए तो बहुत सारे कारण उसके सामने आते हैं और जानने की उत्सुकता भी होती है कि आखिर में ऐसा क्यों होता है। इसी से संबंधित आज हम कुत्ते की बात करते हैं। जब कुत्ता कहीं पर सुसु करता है तो वह हमेशा किसी पेड़ के तने के नीचे या फिर गाड़ियों के टायर पर ही सुसु करता है और हमेशा सुसु करते समय एक टांग को ऊपर उठा कर ही सुसु करता है। ऐसा क्यों होता है क्या आपने कभी सोचा है।
अगर आप सबने ध्यान दिया होगा, तो हमेशा कुत्ते सुसु टायर या पेड़ों पर ही करते दिखाई देते हैं या फिर दीवारों के पास या फिर फूलों के नीचे ही सुसू करते ही उन्हें देखा जाता है इन सब के पीछे 1 लॉजिकल कारण भी है। अगर आप सब ध्यान दें तो आप को पता चलेगा कि कुत्ते हमेशा उसी जगह पर सूसू करते हैं जो सीधी आसमान की तरफ जाते हैं या जो चीज बिल्कुल सीधी खड़ी रहती है उसी पर वह सुसु करते हैं।
जब भी कुत्ते सुसु करते हैं तो हमेशा अपने नाक की ऊंचाई के बराबर पर ही सुसू करते देखे जाते हैं। जो भी उनसे विपरीत लिंग है यानी कि कुत्ता कुत्ती तो वह आकर उस को सूंघ सके।
इस तरह सुसु करने का कारण यह होता है कि जब उनकी लिंग के विपरीत यानि की कुतिया या कुत्ते तक उसकी गंध पहुंचेगी और वहां आकर सूँघगी तो उनकी तरफ आकर्षित होंगे और उनसे रिलेशन बना सकेंगे।
साथ ही में इस तरह से सूसू करने का कारण यह भी होता है। कि इस गंध से सामने वाले कुत्ते या कुत्तिया को उनका इलाका पता चल जाता है कि वह कुत्ता या कुत्तिया कहां रहते हैं।