बाप के पास सोने का एयरोप्लेन और अरबों रूपया, बेटी ने आम आदमी को बनाया पति
आपको जान कर आश्चर्य होगा की दुनिया में एक राजकुमारी ऐसी भी है जिसने बाप के अरबों रुपये के ऐश को ठुकराकर एक साधारण कर्मचारी से शादी कर ली। जी बिलकुल, हम बात कर रहे है मलेशिया के राज्य जोहोर की राजकुमारी की। पिता सुल्तान इब्राहिम इस्माइल सोने का एयरोप्लेन है जिसमे वे यात्रा करते है और अकूत धन सम्पदा के मालिक है।
लेकिन उनकी इकलौती बेटी को एक आम शहरी कर्मचारी पसंद आ गया। प्यार परवान चढ़ा और दोनों ने साथ शादी करने का संकल्प ले लिया। 14 अगस्त को जब इनकी शादी हुई तो मेहर में महज 300 रुपये की रकम अदा की गयी।
सोने का एयरोप्लेन और यह सब है सुल्तान की तिजोरी में
मलेशिया के राज्य “जोहोर” के सुल्तान मलेशिया की सेना के कर्नल इन चीफ भी है। एक अनुमान के मुताबिक़ सुल्तान इब्राहिम इस्माइल के पास कुल 102 अरब रुपयों की सम्पदा है। इस लिहाज से उन्हें एक खरबपति कहना गलत नहीं होगा।
टेलीकम्यूनिकेशन कंपनी के मालिक इस सुल्तान के पास सोने से रंगा गया जो हवाई जहाज है उसकी कीमत लगभग 641 करोड़ रुपये है। 41.7 करोड़ रुपये का बंगला और खुद की प्राइवेट सेना उनकी पहचान है।
जौहोर का नहीं दूल्हा, राजकुमारी से निकाह के लिए कबूला इस्लाम
नेदरलैंड मूल के डेनिस वरबास राजकुमारी तुंकु अमिनाह से पहली बार एक रेस्टोरेंट में मिले, 3 साल पहले। तब वे टेम्पोनेस रोवर्स फुटबॉल क्लब में मार्केटिंग मैनेजर थे। सन 2015 में डेनिस ने इस्लाम धर्म अपनाया। उन्होंने अपना नाम भी बदलकर डेनिस मुहम्मद अब्दुल्लाह रख लिया।
डेनिस एक बहुत ही आम और गरीब परिवार से ताल्लुकात रखते है। माँ कपड़ो की दूकान में जबकि पिता फूलों की दूकान में काम कर के घर खर्च चलाते है। फिलहाल डेनिस एक प्रॉपर्टी डेवलपमेंट फर्म के लिए काम कर रहे है। इससे पहले वे एक प्रोफेशनल फुटबॉलर और मॉडल के बतौर भी काम कर चुके है।
जिसके सफर के लिए सोने का एयरोप्लेन हर वक़्त तैयार खड़ा रहता हो, ऐसी राजकुमारी ने एक साधारण आम आदमी से शादी कर के एक मिसाल कायम कर दी है। अपनी शादी में भी जोहोर के रीती-रिवाजों के अनुसार सभी रस्मों को निभाते हुए इस जुड़े ने संस्कृति और सादगी का जो परिचय दिया है वो काबिल-ए-तारीफ़ है।