डांस इंडिया डांस भारत में एक बहुत बड़ा डांस प्लेटफार्म माना जाता है। आज हम आपको डीआईडी के कई प्रसिद्ध चेहरों से मिलवाएंगे।
रेमो डी सौज़ा
एक जज के तौर पर अपने करियर की शुरुआत कर चुके रेमो आज बॉलीवुड के सफल डायरेक्टर बन चुके हैं। ‘ABCD’ सीरीज, ‘फालतू’ इत्यादि जैसी फिल्में बना चुके रेमो कई डांस शो को जज करते दिख चुके हैं।
शक्ति मोहन
डीआईडी सीजन 2 की विजेता शक्ति ने जीत के पश्चात मुंबई में अपना डांस स्टूडियो खोला। बॉलीवुड की कई फिल्मों और डांस वीडियोस में शक्ति का योगदान रहा है। वे डांस प्लस शो में मेंटर की भूमिका निभाती हैं।
राघव जुयाल
किंग ऑफ़ स्लो मोशन के नाम से विख्यात राघव इन दिनों डांस प्लस शो को होस्ट करते दिख रहे हैं। इन्होने भी बॉलीवुड की कुछ फिल्मों में काम किया है।
टेर्रेंस लेविस
बॉलीवुड के सफल कोरियोग्राफर टेर्रेंस लेविस भी कई डांस शो को जज कर चुके हैं। मुंबई में अपना डांस क्लास चलाने वाले टेर्रेंस एक बेहतरीन कंटेम्पररी डांसर हैं।
धर्मेश येलाण्डे
डीआईडी सीजन 2 के बाद से लोकप्रियता हासिल करने के बाद फराह खान ने इनको अपनी फिल्म ‘तीस मार खान’ में बतौर कोरियोग्राफर काम दिया। धर्मेश और भी कई फिल्मों में दिख चुके हैं।
गीता कपूर
महज 15 साल की उम्र में करियर की शुरुआत करने के बाद गीता ने फराह खान का डांस ग्रुप जॉइन किया। इसके पश्चात उन्हें कामयाबी मिलती ही गई।
पुनीत पाठक
अपने पिताजी के फैसले को नकारते हुए पुनीत ने डांस की तरफ कदम बढ़ाया और वे सफल भी हुए। डीआईडी में नाम कमाने के बाद उन्हें और भी कई सफलताएं मिली।
बिन्नी शर्मा
खूबसूरत दिखने वाली बिन्नी को टीवी की दुनिया ने अपना लिया।सीरियल ‘हेलो प्रतिभा’ से मिली कामयाबी।
सलमान युसूफ खान
डीआईडी 1 के विजेता सलमान अपने बेहतरीन डांस के लिए जाने जाते हैं। फिल्म ‘ABCD’ में इन्होने बतौर अभिनेता काम किया है।
कुंवर अमरजीत सिंह
डीआईडी सीजन 2 से दर्शकों का दिल जीतने वाले अमरजीत टीवी सीरियल में काम कर चुके हैं। चैनल वी के शो ‘दिल दोस्ती डांस’ में दिख चुके हैं अमरजीत।