इस छोटी से बात पर बेटी ने कर दिया ये भयानक काण्ड, जानकर आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे

Sachin
By Sachin

आजकल के बच्चों में नम्रता और सब्र जैसी कोई चीज़ नहीं है, आप बस उनकी बात मानते जाये वो तब आपके साथ खुश हैं आपने जहाँ उनको न कह दिया वही वो आपको खरी खोटी सुनाने लगते हैं। कोई बच्चा अपने माता पिता को समझना नहीं चाहता और शिकायत ये करता है की माँ बाप हमे नहीं समझते। ना जाने ऐसा माहौल कहाँ से आ गया है की बच्चों को ये लगता है की उनको अपना स्पेस नहीं मिल रहा और नासमझी में वो ऐसा कदम उठा लेते हैं जो न केवल उनको बल्कि पुरे परिवार को भी बर्बाद कर देता है। आइये जानते है एक ऐसी घटना के बारे में जो सूरजपुर में घटी।

बेटी ने लगायी कुए में छलांग

सूरजपुर की सीमा से लगे नयनपुर गाँव से ये मामला सामने आया है की एक बेटी को अपने बाप की डाँट इस कदर बुरी लग गयी की उसने गुस्से में आकर घर के पीछे बने कुए में ही छलांग लगा दी। जब पिता को इस बात का पता चला तो उन्होंने अपनी बेटी को बचाने के लिए खुद भी उसी कुए में कूद गए पर अफ़सोस ना तो बेटी को बचा सके न खुद को।

पानी माँगा था बेटी से

ये बात सामने आ रही है की पिता ने शाम को घर आने पर अपनी बेटी से पानी माँगा था और पानी देर से देने पर पिता ने पढाई को लेकर अपनी बेटी को डांट लगाई जो उस लड़की को इस कदर बुरी लग गयी की उसने अपने ज़िन्दगी ख़तम करने का ही सोच लिया। इतना होते ही पिता भी कूद पड़े और उनको भी अपनी जान से हाथ गवाना पड़ा। उस समय घर पर अन्य बच्चे भी थे जो ज़ोर ज़ोर से रोने लगे और तभी पडोसी आये लेकिन रात होने के कारण वो भी कुछ न कर सके।

पुलिस भी हो गयी हैरान

पुलिस ने ही अगले दिन दोनों को कुए से बहार निकाला और उनकी मौत हो चुकी थी। बताया जा रहा है की लड़की की उम्र महज 19 साल थी और इसकी माँ शिरडी माथा टेकने गयी हुई थी जब पीछे ये हादसा हुआ। अब हम सब को झकझोर देनी वाली घटना है ये की कैसे आजकल के बच्चे तैश में आकर इस कदर इतने गलत कदम उठा सकते है। बेटी के साथ साथ पिता की भी मृत्यु हुई जिससे सारा परिवार हिल गया है। अगर वही उस बच्ची ने थोड़ा समझकर और बिना गुस्से के सोचा होता तो ये हस्ता खेलता परिवार इस कदर ख़तम न हो जाता।

हमारे माता पिता हमारा अच्छा ही चाहते हैं कमी तो सिर्फ हम में ही है और हमे ही सावधानी से काम लेना होगा क्युकी जब तक हम माँ बाप नहीं बन जाते हम अपने माता पिता की कमज़ोरियों व उनके हालात को कभी समझ भी नहीं सकते।

Share This Article
By Sachin
नमस्ते! मैं सचिन, हिंदी ब्लॉगिंग जगत में एक समर्पित लेखक और कंटेंट क्रिएटर हूँ। ब्लॉगिंग के माध्यम से, मैं अपने विचार, अनुभव और ज्ञान को आप सबके साथ साझा करने का प्रयास करता हूँ। मेरी लेखनी का उद्देश्य न केवल जानकारी प्रदान करना है, बल्कि समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन लाना भी है। मेरे ब्लॉग विभिन्न विषयों को कवर करते हैं, जिनमें यात्रा वृतांत, सामाजिक मुद्दे, साहित्य समीक्षा और तकनीकी टिप्स शामिल हैं। सरल और स्पष्ट लेखन शैली के माध्यम से, मैं अपने पाठकों के साथ एक मजबूत संबंध स्थापित करने का प्रयास करता हूँ। मेरा विश्वास है कि हिंदी भाषा में उच्च गुणवत्ता की सामग्री उपलब्ध कराना बेहद महत्वपूर्ण है, और इसी दिशा में मैं निरंतर कार्यरत हूँ।