क्या आप जानते हैं कि सेलिब्रिटीज के भी मंदिर है शायद 33 करोड़ भगवान भी भक्ति के लिए कम पड़ गए

Sachin
By Sachin

धर्म के नाम पर लोगों को लूटना बहुत आसान है। तभी तो आजकल बाबा लोग टी.वी. पर प्रसिद्ध हो रहे है। हर चीज़ सीधे-सीधे या घूमाकर धर्म से जोड़ना कोई बड़ी बात नहीं है क्योंकि धर्म के ठेकेदार स्वार्थ की रोटियां सेंकना जानते है। परंतु एक बात समझ नहीं आ रही है कि आखिर क्यों 33 करोड़ भगवान के होने के बावजूद भी आज सेलिब्रेटी के मंदिर बन रहे हैं और लोग नियमित रुप से उस मंदिर में पूजा करने जा रहे है। हांलाकि किसी के निजी जिंदगी पर दोषारोपण करना उचित नहीं है क्योंकि सब को हक है अपने मर्जी से चलने का पूजा करने का। आइए जानते हैं उन सेलिब्रेटी के मंदिरों के बारे में जिनके मंदिरों की स्थापना हुई है–

1) सचिन तेंदुलकर

भारतीय क्रिकेट के भगवान के रुप में सचिन तेंदुलकर काफ़ी विख्यात है। विख्यात होने का कारण भी है वह है ही इतने अच्छे खिलाड़ी। मां-बाप को भगवान का रुप हम सब मानते हैं क्योंकि उनके जैसा कोई हमारा ख्याल नहीं रख पाता। वैसे ही क्रिकेट में सचिन का योगदान बहुत ज्यादा है। लोग उनको भगवान का स्थान देते है। परंतु, कुछ लोग उनसे कुछ ज्यादा प्रभावित हो गए है जिसके कारण सचिन के गांव बिहार में उनके भव्य मंदिर की स्थापना हुई है।

2) महात्मा गाँधी

आज़ाद हिंद का सपना देखने वाले बापू को कौन नहीं जानता है। भारत की आज़ादी हुई उसके पीछे बहुत बड़ा हाथ और साथ बापू का ही था। बापू की भूमिका मुन्ना भाई MBBS में दिखाया भी गया जिससे जिन लोगों को बापू के संबंध में कुछ नहीं पता है वह पता कर सकते हैं उनको थोड़ा जान सकते है नहीं तो इतिहास के हर पन्ने पर तिरंगे की तरह उनका भी नाम इतिहास के पन्नो पर उड़-उड़ कर बताता है कि बापू कौन है। यही कारण है कि आज सम्बलपुर, उड़ीसा में उनके मंदिर की स्थापना हुई है।

3) सोनिया गाँधी

सोनिया गाँधी विदेशी बहुरानी को कौन नहीं जानता। भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री की बहू सोनिया गांधी आज भी इतनी चर्चित है कि इनको भी लोगों ने भगवान का स्थान दे दिया। जी, हां आज देश में भले ही कांग्रेस पार्टी की हालात पतन के मार्ग पर अग्रसर है परंतु इसका कोई भी असर माननीय सोनिया जी पर नहीं पर रहा है। बल्कि लोगों के लिए उनका स्थान भगवान जैसा है तभी तो राजीव गांधी, राहुल गांधी, इंदिरा गांधी के साथ सोनिया गांधी की प्रतिमा को आंध्र प्रदेश के करीम नगर में स्थापित किया गया है। भले ही कुछ लोगों के लिए विदेशी हो परंतु लोगों का यह भाव देखकर तो यह समझ आ ही जाता है कि लोगों के कहने से कुछ नहीं होता कर्म सब कुछ बोल जाता है।

4) नरेंद्र मोदी

देश के प्रधानमंत्री मोदी जी। जिन्होंने आज इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है न जाने कितने लोगों के ठोकड़ को सहन किया है। तभी तो एक चाय वाले होकर भी वह आज देश के प्रधानमंत्री है। उनको देखकर लोग प्रेरणा मिलता है। उनके आज करोड़ों चहिते हैं लोग दुनिया भर से उनको जानते हैं। हर बच्चा आज मोदी के नाम से जानता है। तभी तो गुजरात के राजकोट में लोग उनसे इतने खुश हो गए कि मंदिर ही बना डाला।

5) अमिताभ बच्चन

बीग बी आज तक न जाने कितने लोगों को प्रभावित करते आए है अपने कलाकारी से। कभी पा में तो कभी भूतनाथ के माध्यम से बच्चों को तो कभी सरकार जैसे फिल्मों से लोगों को तो कभी के.बी.सी में अपने हंसी मजाक से कंटेस्टेंट को। सचमुच लाजवाब है बीग बी अमिताभ बच्चन। कोलकाता जहां से उन्होंने अपना करियर की शुरुआत की और जहां के जमाई राजा है वह और हर फिल्म फेस्टीवल में ममता दी के एक बुलावे पर वह दोड़े आते है। उसी कोलकाता के साउथ में कुछ ज्यादा अच्छे फैन्स ने उनके प्रतिमा की स्थापना कर दी है।

6) रजनीकांत

Kotilingeshwara कर्नाटक में रजनी फैन्स ने रजनीकांत के मंदिर की स्थापना की है। रजनीकांत न केवल साउथ के बल्कि हिंदी फिल्मों में भी बहुत प्रसिद्ध है। चाहे फिल्म रोबोट हो या फिल्म लिंगा हर एक फिल्म में माहिर किरदार निभाया है उन्होंने। फिर भी साउथ के लोगों के दिल में रजनी सर काफ़ी चर्चें में रहते है तभी तो वहां के लोग उनके फिल्म के पोस्टर देखकर जश्न मनाना शुरु कर देते हैं। ऐसे में उनके मंदिर की स्थापना होना आम बात है वहां के लोगों के लिए भले ही औरों के लिए चौंकाने की हो।

7) MGR

MGR का नाम कौन नहीं जानता यह वहीं MGR हैं जिनके कारण तमिलनाडु की स्वर्गीय मुख्यमंत्री जयललिता का राजनीति करियर शुरु हुआ था। जयललिता के राजनीतिक गुरु MGR को ही माना जाता है। भले ही MGR और जयललिता नहीं है। परंतु इनके चर्चे आज भी लोग करते है। MGR काी तो बात ही और है  तभी तो Thirunindravoor में MGR की मूर्ति की स्थापना हुई है।

8) खुशबू

खुशबू एक एक्ट्रेस है साउथ की बिल्कुल प्रियंका और माधुरी की तरह सुंदर एवं नंबर एक नायिका। इस कारण इनका भी Thiruchirapalli में मंदिर बनाया गया है।

9) करुणानिधि

DMK पार्टी के नेता एवं तमिलनाडु में पांच बार मुख्यमंत्री रह चुके DMK के करुणानिधि इतने अच्छे पब्लिक फीगर है कि अब उनका स्थान भगवान की तरह हो गई है तभी तो लोगों ने उनके मंदिर को तमिलनाडु की वेल्लोर में बनाया है।

Share This Article
By Sachin
नमस्ते! मैं सचिन, हिंदी ब्लॉगिंग जगत में एक समर्पित लेखक और कंटेंट क्रिएटर हूँ। ब्लॉगिंग के माध्यम से, मैं अपने विचार, अनुभव और ज्ञान को आप सबके साथ साझा करने का प्रयास करता हूँ। मेरी लेखनी का उद्देश्य न केवल जानकारी प्रदान करना है, बल्कि समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन लाना भी है। मेरे ब्लॉग विभिन्न विषयों को कवर करते हैं, जिनमें यात्रा वृतांत, सामाजिक मुद्दे, साहित्य समीक्षा और तकनीकी टिप्स शामिल हैं। सरल और स्पष्ट लेखन शैली के माध्यम से, मैं अपने पाठकों के साथ एक मजबूत संबंध स्थापित करने का प्रयास करता हूँ। मेरा विश्वास है कि हिंदी भाषा में उच्च गुणवत्ता की सामग्री उपलब्ध कराना बेहद महत्वपूर्ण है, और इसी दिशा में मैं निरंतर कार्यरत हूँ।