क्या आप अपने पसंदीदा बॉलीवुड स्टार की बचपन की तस्वीर पहचान सकते है? ऊपर दिखाए चित्र में दारा सिंह के साथ खड़ा हुआ लड़का कौन है क्या आप बता पाएंगे?
यह कोई आम बच्चा नहीं है बल्कि बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता है जिन्होंने अपने हुनर से लोगों का दिल जीत लिया है।
एक्शन एवं कॉमेडी करके असंख्य फैंस बनाने वाले अभिनेता अक्षय कुमार को कौन नहीं पहचानेगा! सन 1967 में 9 सितम्बर को अमृतसर में जन्मे अक्षय का नाम राजीव भाटिया हुआ करता था। इन्होने बॉलीवुड में एंट्री के पश्चात अपना नाम अक्षय कुमार रख लिया। हरी ओम भाटिया एवं अरुणा भाटिया इनके पिता जी एवं माताजी का नाम है।
इनके पिताजी मिलट्री में थे और अक्षय को बचपन से ही फिटनेस में दिलचस्पी थी। इन्हे डांस का भी शौक हुआ करता था। पढ़ाई पूरी करने के बाद अक्षय बैंकाक में मार्शल आर्ट्स सीखने गए। ‘खिलाड़ी’ सीरीज और कई एक्शन फिल्में करके इन्होने बॉलीवुड में अपना झंडा गाड़ा।
सफलता हासिल करने के बाद इन्होने 2001 में ट्विंकल खन्ना से विवाह किया। अन्य सुपरस्टार्स के मुकाबले अक्षय एक साल में कई फिल्में करके खूब नाम कमा रहे है। बॉलीवुड में सबसे ज़्यादा सफल फिल्में करने के रिकॉर्ड में अक्षय का नाम भी लिया जाता है। वर्ष 2013 में इनकी फिल्मों ने 2000 करोड़ और वर्ष 2016 में इनकी फिल्मों ने 3000 करोड़ रुपए कमाए।
25 साल के सुनहरे करियर में इन्होने 100 से अधिक फिल्म करते हुए कई पुरस्कार जीत लिए। फिल्म ‘रुस्तम’ के लिए इन्हे राष्ट्रिय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया।
वर्ष 2009 में अक्षय कुमार को पद्मश्री जैसे बड़े सम्मान से भी नवाज़ा जा चुका है।