बाप बेटे दोनों से रोमांस कर चुकी है बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां

हॉलीवुड को हर तरह से कॉपी करने के बाद भी बॉलीवुड हीरो और हीरोइन के उम्र के फासले में पिछड़ा हुआ रह गया। जहाँ हॉलीवुड में हर उम्र के हीरो एवं हीरोइन काम करते हैं वहीँ बॉलीवुड में अभिनेत्रियों की 30 से ऊपर उम्र होने पर रिटायरमेंट ज़रुरी होता है। अभिनेता 50 से 60 साल की उम्र तक भी एक्टिव रहते है लेकिन अभिनेत्रियां एक उम्र के बाद बॉलीवुड से दूर हो जाती हैं। ये एक बहुत बड़ी वजह है की कई हेरोइनों ने बाप एवं बेटे दोनों के साथ रोमांस किया है।

इसका सबसे बड़ा उदाहरण है धर्मेंद्र और उनके बेटे सनी देओल। दोनों ने एक ही समय में बॉलीवुड में कई हिट्स दिए है।

माधुरी दीक्षित

अपने ज़माने की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री माधुरी दीक्षित अपने दमदार अभिनय एवं डांस के लिए जानी जाती थी। आज भी हर नई अभिनेत्री इनके जैसे बनने की ख्वाहिश रखती है। अपने करियर के शुरुआत में ही इन्होने विनोद खन्ना के साथ फिल्म ‘दयावान’ में रोमांस किया था। उनके बेटे अक्षय खन्ना के साथ फिल्म ‘मोहब्बत’ में माधुरी ने इश्क़ लड़ाया।

डिंपल कपाड़िया

डिंपल ने तो ऐसे दो बाप-बेटे की जोड़ी के साथ काम किया है। इन्होने धर्मेंद्र-सनी और विनोद खन्ना- अक्षय खन्ना के साथ अलग अलग फिल्मों में काम किया है। वैसे बता दे की सनी देओल के साथ रियल लाइफ में इनके इश्क़ के चर्चे ज़ोर शोर से सुनने में आए थे।

हेमा मालिनी

हेमा मालिनी ने अपने करियर के शुरुआती दौर में राज कपूर के साथ बतौर हीरोइन काम किया। उस वक़्त राज कपूर अपने फ़िल्मी करियर के समाप्ति पर थे। उसके बाद राज कपूर के बेटे रणधीर एवं ऋषि कपूर के साथ इन्होने कई फिल्में की।

श्रीदेवी

श्रीदेवी ने अपने करियर में धर्मेंद्र एवं सनी देओल दोनों के साथ रोमांस किया है।

जाया प्रदा

इन्होने ने भी सबसे लोकप्रिय बाप-बेटे की जोड़ी यानी धर्मेंद्र और सनी के साथ परदे पर इश्क़ लड़ाया है।

अमृता सिंह

हैरानी की बात है की अमृता ने पहले सनी के साथ रोमांस किया और जनता ने इनकी जोड़ी को खूब पसंद किया। इसके बाद उन्हें सनी के पिता धर्मेंद्र के अपोजिट रोल मिला और उन्होंने उनके साथ भी काम किया है।

Sachin

नमस्ते! मैं सचिन, हिंदी ब्लॉगिंग जगत में एक समर्पित लेखक और कंटेंट क्रिएटर हूँ। ब्लॉगिंग के माध्यम से, मैं अपने विचार, अनुभव और ज्ञान को आप सबके साथ साझा करने का प्रयास करता हूँ। मेरी लेखनी का उद्देश्य न केवल जानकारी प्रदान करना है, बल्कि समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन लाना भी है। मेरे ब्लॉग विभिन्न विषयों को कवर करते हैं, जिनमें यात्रा वृतांत, सामाजिक मुद्दे, साहित्य समीक्षा और तकनीकी टिप्स शामिल हैं। सरल और स्पष्ट लेखन शैली के माध्यम से, मैं अपने पाठकों के साथ एक मजबूत संबंध स्थापित करने का प्रयास करता हूँ। मेरा विश्वास है कि हिंदी भाषा में उच्च गुणवत्ता की सामग्री उपलब्ध कराना बेहद महत्वपूर्ण है, और इसी दिशा में मैं निरंतर कार्यरत हूँ।

You may also like...