जानिए कैसे दिखते है बॉलीवुड के सितारे अपनी पासपोर्ट फोटो में

Sachin

आपके फ़ोन में न जाने कितने फोटोज सेव होंगे! सेल्फी क्लिक करते करते लोगों ने आजकल अपने मोबाइल की गैलरी को अपनी तस्वीरों से भर रखा है लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ चुनिंदा फोटोज ही आप अपलोड करते है।

ऐसा क्यों है आखिर? हमारी कोशिश हमेशा यही रहती है की अपने बेहतरीन फोटोज लोगों को दिखाए लेकिन कुछ ऐसे फोटोज है जिनपर हमारा कोई नियंत्रण नहीं होता। गवर्नमेंट डॉक्युमेंट्स जैसे की आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट इत्यादि ऐसे डॉक्युमेंट्स है जिनपर लगी हमारी तसवीरें बहुत बुरी दिखने वाली होती है।

दरअसल इन डॉक्युमेंट्स के लिए फोटो निकलवाते वक्त हमे कोई रिटेक का ऑप्शन नहीं दिया जाता है और ये तसवीरें हम हमेशा छुपा कर रखना चाहते है।

बॉलीवुड स्टार्स अपने फोटोज को लेकर और भी ज़्यादा पर्टिकुलर होते है। उनकी बुरी दिखने वाली तसवीरें तुरंत वायरल हो जाती है। अगर आपको विश्वास नहीं होता तो देखिये ये फोटो:

Passport Photos Bollywood Celebrities
source

क्या आप पहचान पा रहे है की ये दोनों कौन है? 😀

खैर चलिए बात करते है पासपोर्ट फोटोज की। हमारे हाथ लगी है कुछ बॉलीवुड सितारों की पासपोर्ट पर लगी फोटो। क्या आप देखना चाहते हैं? यह देखिये तसवीरें:

1. सनी लियॉन

Passport Photos Bollywood Celebrities
source

यह ज़रूर सनी की कोई पुरानी तस्वीर होगी! क्या आपको ऐसा नहीं लग रहा?

2. कंगना रनौत

Passport Photos Bollywood Celebrities
source

बुरी तो नहीं पर मासूम लग रही है बॉलीवुड की क्वीन कंगना।

3. नयनतारा

Passport Photos Bollywood Celebrities
source

दक्षिण भारत की अभिनेत्री डायना मारीम कुरियन उर्फ़ नयनतारा तो बिलकुल ही अलग दिख रहीं है।

4. ऐश्वर्या राइ बच्चन

Passport Photos Bollywood Celebrities
source

खूबसूरती छुपाए नहीं छुपती! हमें तो विश्वास नहीं हो रहा है की कोई व्यक्ति पासपोर्ट की फोटो में भी इतना सुन्दर दिख सकता है!

5. शाहरुख खान

Passport Photos Bollywood Celebrities
source

किसी बादशाह से काम नहीं दिख रहे है किंग खान! पासपोर्ट फोटो में भी उम्दा पर्सनालिटी झलक रही है।

Share This Article
By Sachin
नमस्ते! मैं सचिन, हिंदी ब्लॉगिंग जगत में एक समर्पित लेखक और कंटेंट क्रिएटर हूँ। ब्लॉगिंग के माध्यम से, मैं अपने विचार, अनुभव और ज्ञान को आप सबके साथ साझा करने का प्रयास करता हूँ। मेरी लेखनी का उद्देश्य न केवल जानकारी प्रदान करना है, बल्कि समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन लाना भी है। मेरे ब्लॉग विभिन्न विषयों को कवर करते हैं, जिनमें यात्रा वृतांत, सामाजिक मुद्दे, साहित्य समीक्षा और तकनीकी टिप्स शामिल हैं। सरल और स्पष्ट लेखन शैली के माध्यम से, मैं अपने पाठकों के साथ एक मजबूत संबंध स्थापित करने का प्रयास करता हूँ। मेरा विश्वास है कि हिंदी भाषा में उच्च गुणवत्ता की सामग्री उपलब्ध कराना बेहद महत्वपूर्ण है, और इसी दिशा में मैं निरंतर कार्यरत हूँ।
Leave a comment