बॉलीवुड के ये भाई बहन दिखते हैं इतने हमशक्ल कि एक बार देखने में भूल कर जायेंगे आप

Sachin
By Sachin

रील लाइफ में ‘सीता गीता’ या ‘जुड़वा’ जैसा कुछ होते देखा है आपने? दरसल हम यह कहना चाह रहे है कि क्या आपने कभी जुड़वा भाई बहेनो कि जोड़ी देखी है? चलिए हम आपको बॉलीवुड के हमशक्लों से मिलाएं। दंग रह जाएंगे आप!

अनिल कपूर और संजय कपूर

लगभग एक जैसे दिखने वाले ये दोनों भाई बॉलीवुड में काफी नाम कमा चुके है। जहाँ अनिल कपूर सुपरस्टार्स में गिने जाते हैं वहीँ छोटे भाई संजय को उतनी कामयाबी नहीं नसीब हुई।

अमृता राव और प्रीतिका राव

विवाह फिल्म से हज़ारों दिलों को जीतने वाली अमृता ने काफी वक़्त से फिल्मों से दूरी बना रखी है। वे अपने निजी जीवन में व्यस्त है लेकिन उनकी छोटी बेहेन प्रीतिका फिलहाल छोटे परदे पर छाई हुई है। प्रीतिका में हमें अमृता का पूरी झलक दिखती है।

अनुपम खेर और राजू खेर

अनुपम खेर बॉलीवुड के एक दिग्गज अभिनेता माने जाते है। उनके छोटे भाई राजू का चेहरा उनसे इतना मिलता है की कोई भी अचंबित रह जाए। कुछ फिल्में करने के बाद राजू बॉलीवुड में सफल नहीं हो पाए।

शिल्पा शेट्टी और शमिता शेट्टी

इन शेट्टी बहेनो कि शक्ल जितनी मिलती है उतनी ही जुदा है इनकी किस्मत। जहाँ शिल्पा ने बॉलीवुड में बाज़ी मार दी वहीँ छोटी बहन शमिता को लोगों ने पसंद नहीं किया।

फराह खान और साजिद खान

मस्त मौले ये भाई बहन हमें हँसाने में पीछे नहीं रहते। जहाँ फराह खान एक सफल निर्माता एवं कोरियोग्राफर है वहीँ भाई साजिद ने कई मजेदार फिल्में बनाई है।

रिया सेन और राइमा सेन

बंगाली अभिनेत्रियां रिया और राइमा को देखकर तो कोई भी चकमा खा जाए।

Share This Article
By Sachin
नमस्ते! मैं सचिन, हिंदी ब्लॉगिंग जगत में एक समर्पित लेखक और कंटेंट क्रिएटर हूँ। ब्लॉगिंग के माध्यम से, मैं अपने विचार, अनुभव और ज्ञान को आप सबके साथ साझा करने का प्रयास करता हूँ। मेरी लेखनी का उद्देश्य न केवल जानकारी प्रदान करना है, बल्कि समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन लाना भी है। मेरे ब्लॉग विभिन्न विषयों को कवर करते हैं, जिनमें यात्रा वृतांत, सामाजिक मुद्दे, साहित्य समीक्षा और तकनीकी टिप्स शामिल हैं। सरल और स्पष्ट लेखन शैली के माध्यम से, मैं अपने पाठकों के साथ एक मजबूत संबंध स्थापित करने का प्रयास करता हूँ। मेरा विश्वास है कि हिंदी भाषा में उच्च गुणवत्ता की सामग्री उपलब्ध कराना बेहद महत्वपूर्ण है, और इसी दिशा में मैं निरंतर कार्यरत हूँ।