बॉलीवुड अभिनेत्रियां जो जम कर शराब पीती हैं… हैरान कर देने वाले है इनके कारनामे

जैसे आप परदे पर अभिनेत्रियों को शराब पीते देखते है वैसे ही रियल लाइफ में भी कई अभिनेत्रियां शराब पीती हैं। देखिये कौन है वो:

मीना कुमारी


बॉलीवुड में आजतक भी इनके जैसी अदाकारा किसी को देखने नहीं मिली। बड़े बड़े दिग्गज अभिनेता भी इनके सामने घुटने टेक लिया करते थे। अत्यधिक शराब पीने की लत ने उनसे उनका जीवन ही छीन लिया।

राखी गुलज़ार


अपने अभिनय से दर्शकों को प्रभावित करने वाली उस ज़माने की अदाकारा राखी को भी है शराब की लत। ऐसा माना जाता है की प्यार में दिल टूटने की वजह से राखी ने शराब पीना शुरु किया था।

मनीषा कोइराला


शराब की लत ने मनीषा को बीमारियों के चुंगल में फसां दिया था। हाल ही में कैंसर की बीमारी से ठीक हुयी मनीषा ने शराब पीने की वजह से अपनी स्किन भी ख़राब कर ली थी।

अमीषा पटेल


हालाँकि बड़े परदे पर काफी टाइम से नहीं दिखीं है अमीषा लेकिन सुर्ख़ियों में अक्सर रहती है ये। कई बार शराब पीकर गलत हरकतों की वजह से बटोरा है इन्होने ध्यान।

सुष्मिता सेन


2 बच्चियों को गोद ले चुकी सुष्मिता बखूबी एक सिंगल माँ की जिम्मेदारी निभा रही हैं। ऐसा कई बार देखा गया है की सुष्मिता को जुआ एवं शराब की गन्दी लत है।

विद्या बालन


कई फिल्मों में गज़ब की अदाकारी दिखा चुकी विद्या बालन को इन दिनों कई पार्टियों में शराब पीते देखा गया है।

जया बच्चन


ऐसा कई बार सुनने में आया है की जया बच्चन शराब की आदि है लेकिन उन्होंने इस बात को कभी भी स्वीकारा नहीं है।

परवीन बॉबी


उस ज़माने की बोल्ड एक्ट्रेस रह चुकी परवीन शराब एवं नशे की आदि थी। वे इस हद तक शराब और नशा करती थी की शराब से उनकी मौत हो गई।

Sachin

नमस्ते! मैं सचिन, हिंदी ब्लॉगिंग जगत में एक समर्पित लेखक और कंटेंट क्रिएटर हूँ। ब्लॉगिंग के माध्यम से, मैं अपने विचार, अनुभव और ज्ञान को आप सबके साथ साझा करने का प्रयास करता हूँ। मेरी लेखनी का उद्देश्य न केवल जानकारी प्रदान करना है, बल्कि समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन लाना भी है। मेरे ब्लॉग विभिन्न विषयों को कवर करते हैं, जिनमें यात्रा वृतांत, सामाजिक मुद्दे, साहित्य समीक्षा और तकनीकी टिप्स शामिल हैं। सरल और स्पष्ट लेखन शैली के माध्यम से, मैं अपने पाठकों के साथ एक मजबूत संबंध स्थापित करने का प्रयास करता हूँ। मेरा विश्वास है कि हिंदी भाषा में उच्च गुणवत्ता की सामग्री उपलब्ध कराना बेहद महत्वपूर्ण है, और इसी दिशा में मैं निरंतर कार्यरत हूँ।

You may also like...