पीरियड्स, मासिक धर्म, डेट आना या डाउन होना ज़्यादातर इस तरीके की बातें लड़कियां सबसे छुप छुपकर एक दूसरे के साथ करती हैं। हमारे समाज में पीरियड्स के बारे में बात करना किसी पाप से कम नहीं हैं , अगर कोई ऐसी बात करता नज़र आये तो उसको बड़ी ही अजीब निगाहों से देखा जाता है। लेकिन इस टॉपिक पर बात क्यों नहीं की जाती इसमें क्या गलत है ? ये तो एक नेचुरल प्रोसेस है जिसको कोई भी रोक नहीं सकता। लेकिन हमारे बॉलीवुड के कई सितारे ऐसे हैं जिन्होंने पीरियड्स के ऊपर खुलकर बात की है तो आइये जानते हैं इनके बारे में :-
1. करीना कपूर खान –
करीना कपूर खान बहुत ही बोल्ड हैं और किसी भी बात पर खुलकर बात करती हैं और उन्होंने पीरियड्स के ऊपर भी साफ बात की है की ये लड़कियों के साथ नेचुरल परिक्रिया है तो इसमें शर्म की क्या बात है ? शुक्र है की ये बात अब चारदीवारी से बाहर आयी है और मीडिया में खुले तोर पर की जाती है।
2. परिणीति चोपड़ा –
परिणीति चोपड़ा का इस मामले में कहना है की जब वो छोटी थी तब उनको बहुत बुरा लगता था की पीरियड्स पर मंदिर नहीं जाना चाहिए, अचार नहीं खाना चाहिए,सर नहीं धोना चाहिए ये नहीं करना चाहिए वो नहीं करना चाहिए। परिणीति ने कहा की वो हमेशा इन सब रूल्स को तोड़ती थी ये सब नहीं मानती थी ।
3. श्रद्धा कपूर –
श्रद्धा ने कहा की उनको पीरियड्स में स्कूल बंक करना पसंद नहीं था और वो स्कूल मिस नहीं किया करती थी खैर ये बात अलग है की वो इस टॉपिक पर खुलकर बात नहीं किया करती थी। पीरियड्स आने पर वो कहती थी की वो अपने स्पेशल टाइम पर हैं जिसको सुनकर लड़के अजीब सी शकल बना लिया करते थे।
4. स्वरा भास्कर –
स्वरा के हिसाब से स्कूल बंक करना, खेलने न जाना और खून के धब्बो के लेकर शर्मिंदा नहीं होना चाहिए। ये सब प्रकृति के द्वारा ही होता है इसलिए अपने मन से शर्म और डर दोनों ही निकाल देने चाहिए।
5. वरुण धवन –
बॉलीवुड स्टार वरुण धवन ने भी ट्वीटर पर इस मामले पर बात करते हुए लिखा था की चाहे कोई भी कारण क्यों ना हो लड़कियों का स्कूल नहीं मिस होना चाहिए क्यूंकि 5 में से 1 लड़की का स्कूल मिस करवाया जाता है पीरियड्स की वजह से।
ये सब हमें ये ही बताता है की अपनी सोच को बड़ा कीजिये और थोड़ा अच्छा सोचिये लड़कियों की और उनसे जुड़ी हर बात की इज्जत करिये।