बिग बी के एक अनोखे फैन ने बनवाया उनका मंदिर… जानिए कैसे होती है पूजा

आइए आज आपको दिखाए दुनिया का सबसे अनोखा मंदिर जहाँ भगवन की नहीं एक महानायक की पूजा अर्चना की जाती है। हम बात कर रहे है बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन जी की। बिग बी की फैन फॉलोविंग कितनी ज़बरदस्त है यह बताने की ज़रूरत नहीं है हमें। लेकिन क्या आपको पता है बिग बी के एक ऐसे फैन है जिन्होंने बनवाया है अमिताभ का मंदिर और करते है उसमे अमिताभ की आरती।

यह मंदिर कोलकाता के श्रीधर रॉय रोड पर स्थित है और इसे संजय पटौदिया नामक व्यक्ति ने बनवाया है जो की खुद को अमिताभ का बहुत बड़ा फैन बतातें हैं। मंदिर में रखी हुई है वो कुर्सी जिसपर अमिताभ ‘अक्स’ फिल्म में बैठे दिखे थे और वह सफ़ेद जूते जो उन्होंने ‘अग्निपथ’ फिल्म में पहने थे।

मंदिर का निर्माण वर्ष 2001 में करवाया गया था और संजय की रिक्वेस्ट पर खुद बिग बी ने जूते और कुर्सी भेजी थी। देश विदेश से आने वाले फैंस मंदिर में रखी बिग बी की तस्वीर की पूजा करते हैं एवं आरती में सम्मिलित होकर अमिताभ चालीसा भी पढ़ते है।

इस मंदिर से वर्ष में 2 बार तीर्थ यात्रा भी निकाली जाती है। पहली यात्रा बिग बी के जन्म तिथि 11 अक्टूबर को और दूसरी 2 अगस्त को निकलती है। संजय का मानना है की 2 अगस्त को अमिताभ फिल्म ‘कुली’ के दौरान हुए एक्सीडेंट से ठीक होकर घर आए थे तो वह दिन भी उनके जन्मदिन से कम नहीं है।

वर्ष 2014 में अभिनेत्री दिया मिर्ज़ा ने भी बिग बी के दर्शन करते हुए मंदिर में माथा टेका एवं आरती में सम्मिलित हुई।

Big B Temple

source

हालाँकि यह मंदिर फैंस के लिए बहुत अहम है लेकिन जब बिग बी को इसके बारे में पता चला तो उन्होंने कहा, “मुझे इंसान ही रहने दो, भगवान का दर्जा मत दो।”

देखिये मंदिर की कुछ ख़ास तसवीरें:

Big B Temple Big B Temple Big B Temple Big B Temple Big B Temple

Sachin

नमस्ते! मैं सचिन, हिंदी ब्लॉगिंग जगत में एक समर्पित लेखक और कंटेंट क्रिएटर हूँ। ब्लॉगिंग के माध्यम से, मैं अपने विचार, अनुभव और ज्ञान को आप सबके साथ साझा करने का प्रयास करता हूँ। मेरी लेखनी का उद्देश्य न केवल जानकारी प्रदान करना है, बल्कि समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन लाना भी है। मेरे ब्लॉग विभिन्न विषयों को कवर करते हैं, जिनमें यात्रा वृतांत, सामाजिक मुद्दे, साहित्य समीक्षा और तकनीकी टिप्स शामिल हैं। सरल और स्पष्ट लेखन शैली के माध्यम से, मैं अपने पाठकों के साथ एक मजबूत संबंध स्थापित करने का प्रयास करता हूँ। मेरा विश्वास है कि हिंदी भाषा में उच्च गुणवत्ता की सामग्री उपलब्ध कराना बेहद महत्वपूर्ण है, और इसी दिशा में मैं निरंतर कार्यरत हूँ।

You may also like...