ऐसा कहा जाता है की हमें ज़िन्दगी जीने के लिए रोटी कपडा और मकान की ज़रुरत पड़ती है लेकिन इस सबके बीच ही एक बहुत ही ज़रूरी चीज़ है जिसको हम भूल जाते हैं लेकिन उसकी कमी के कारण हमें बहुत तकलीफों का सामना करना पड़ता है। जी हाँ हम बात कर रहे हैं पानी की जिसकी कमी हमें परेशां करती है। ऐसा भी देखा जाता है की लोगों को ठंडा पानी और ठन्डे पदार्थ बेहद पसंद होता है और वहीँ जब उनको गर्म पानी पीने को कहा जाता है तो बेस्वाद होने के कारण उनको ये पीना मुश्किल लगता है लेकिन आपको अगर गर्म पानी के फायदे पता चलेंगे तो आप इसको कभी भी ठुकरायेंगे नहीं।
आइये जानते हैं गर्म पानी पीने के फायदे :-
1. मोटापा होता है कम – आजकल हमारी ज़िन्दगी ऐसी हो गयी है की ना तो हम अच्छा और सेहतमंद खाना खाते हैं और ना ही ज़्यादा वर्कआउट कर पाते हैं जिसकी वजह से हम मोटापे के शिकार हो जाते हैं और शरीर में फैट जमने लगता है। लेकिन अगर आप गरम पानी पीते हैं और उसमें थोड़ा नमक डालकर पीते हैं तो सारा फैट ख़तम हो जाता है और हम मोटापे से छुटकारा पा सकते हैं।
2. पाचन तंत्र होता है मजबूत – ठंडा पानी या ज़्यादा ठंडे पदार्थ लेने से हमारे पाचन तंत्र को क्षति पहुँचती है और वही अगर हम गरम पानी में निम्बू डालकर पीते हैं तो हमारा पाचन तंत्र मजबूत हो जाता है। पाचन तंत्र मजबूत हो जाने से हमारे शरीर को बहुत फायदा होता है ।
3. थकान होगी कम – गरम पानी पीने से हमारे शरीर में खून का संचार ठीक से होता है और हमें थकान महसूस नहीं होती। जब हमारा शरीर थकेगा नहीं तो हम ज़्यादा फुर्ती से काम करेंगे इसलिए हमें ठन्डे पानी के स्थान पर गरम पानी को ही पीना चाहिए।
4. पीरियड्स में है बहुत फायदेमंद – ज़्यादातर देखा जाता है की लड़कियों को पीरियड्स के दिनों में पेट में दर्द की समस्या रहती है और उस समय अगर वो गरम पानी पीती हैं तो दर्द ख़तम हो जाता है और इसके साथ ही अगर गर्म पानी की बोतल पेट पर रखी जाए तो भी बहुत फायदा होता है।
5. रहते हैं रोग मुक्त – गर्म पानी पीने से हमारे शरीर में कीटाणु नहीं रह पाते जिससे हम रोग से मुक्त रहते हैं और सेहत अच्छी रहने के लिए रोग मुक्त होना बहुत ज़रूरी है।
इसी तरह से आपको भी ठंडे पानी को त्यागकर गरम पानी को अपनाना चाहिए और अपनी सेहत को अच्छा बनाना चाहिए।