इस बात में कोई शक नहीं है कि ब्रिटिश इंडियन बॉलीवुड दीवा कैटरीना कैफ बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन हैं। कैटरीना का नाम बॉलीवुड की उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में आता है जो मेकअप और बिना मेकअप दोनों में ही बहुत अच्छी लगती हैं। कैटरीना कैफ की बटरी और ग्लोइंग स्किन ही उन्हें खूबसूरत लुक देने के लिए काफी है। तो चलिए जानते हैं कि कैटरीना ऐसा क्या करती हैं कि जो उनकी स्किन इतनी ग्लोइंग और फ्लॉलेस है।
कैटरीना का डाइट प्लान
अच्छी स्किन के लिए बहुत जरूरी है कि आपकी डाइट अच्छी और बैलेंस भी हो। इस बात का कैटरीना पूरा ध्यान रखती हैं और अपनी डाइटीशियन बताई बातों को पूरे तौर पर महत्व देती हैं। कैटरीना की डाइट कुछ इस प्रकार है।
- कैटरीना सुबह उठने के तुरंत बाद 4 ग्लास पानी पीती हैं। पानी बॉडी के मैटाबॉलिजम को बढ़ाता है और बॉडी में मौजूद टॉक्सिन को बाहर निकालता है।
- कैटरीना मैक्रोबायोटिक डाइट लेती हैं। इसमे वह उबली हुई सब्जियां और फल हर 2 घंटे में खाती हैं। कैटरीना खाने में कार्बोहाइड्रेट्स बिलकुल भी नहीं लेतीं। वह ज्यादातर वही खाना खाती हैं जो फाइबर में हाई होता है
- कैटरीना ग्लोइंग स्किन के लिए अकाई बेरी और व्हाइट ग्रास पाउडर जैसे फूड सप्लीमेंट खाती हैं
- ब्रेकफास्ट में कैटरीना केवल ओटमील ही खाती हैं।
- लंच में कैटरीना ग्रिल्ड फिश और ब्राउन ब्रैड पर बटर लगा कर खाती हैं।
- शाम के वक्त कैटरीना ब्राउन ब्रैड पर पीनट बटर लगा कर खाती हैं
- डिनर में उन्हें सूप्स , फिश, चपाती और ग्रिल की हुई हरी सब्जियां खाना पसंद हैं।
एक्सरसाइज रुटीन
केवल खाने और कॉस्मैटिक प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल करने भर से त्वचा खूबसूरत नहीं बनती बल्कि इसके लिए एक्सरसाइज भी करनी पड़ती है। कैटरीना इस बात को बखूबी फॉलो करती हैं। कैटरीना का एक्सरसाइज रूटीन कुछ इस प्रकार है।
- कैटरीना रोज सुबह योगा करती हैं। इस वजह से उनकी बॉडी स्वेल्ट एंड टोंड रहती है।
- फिटनेस ट्रेनर यासमीन कराचीवाला भी उन्हें रोज ट्रेंड करती हैं।
- कैटरीना कोर और एग एक्सरसाइज भी रोज करती हैं और जॉगिेंग करना उन्हें सबसे अच्छा लगता है।
ब्यूटी सीक्रेट्स
अपनी सेहत के साथ ही कैटरीना अपनी ब्यूटी का भी बहुत ध्यान रखती हैं और कुछ काम वह कभी भी करना नहीं भूलतीं।
- कैटरीना सोने से पहले हमेशा अपना चेहरा अच्छे से साफ करती हैं। कैटरीना अपनी त्वचा को साफ करने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल करती हैं।
- कैटरीना अपनी स्किन टाइट रखनें के लिए नाइट क्रीम भी लगाती हैं। वैसे हर महिला जो 30 से अधिक उम्र की हो गई है उसे स्किन टाइटनिंग के लिए नाइट क्रीम जरूर लगानी चाहिए।
- कैटरीना दिन में कई बार अपना चहरा फेस वॉश से साफ करती हैं और फिर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करती हैं।
- कैटरीना हर 15 दिन में स्किन क्लीनिंग जरूर कवाती हैं। इससे त्वचा से चिपके डेड स्किन निकल जाती है और स्किन में ग्लो आ जाता है।
मेकअप आइडिया
मेकअप आपकी ब्यूटी को इनहैंस करता है मगर इसे सही तरह से यूज किया जाए तो ही इसका फायदा होता। अगर मेकअप ज्यादा किया जाए या फिर बैलेंस्ड न हो तो चेहरा भद्दा लगने लगता है। कैटरीना इस बात का पूरा ख्याल रखती हैं और अपनी स्किन टोन पर अच्छा लगने वाला मेकअप ही करती हैं।
- कैटरीना को मेकअप करने का बिलकुल शॉक नहीं है। इसलिए जब वो शूटिंग पर नहीं होतीं तो वो केवल लिपग्लॉस ही लगाती हैं।
- कैटरीना मुस्लिन फेब्रिक में बर्फ रख कर चेरहे की सिकाई करती हैं।
- कैटरीना एपरीकॉट ऑयल से चेहरे की मसाज करती हैं।
- चेहरे पर एसपीएफ युक्त मॉइश्चराइजर लगाए बिना कैटरीना घर से बाहर नहीं निकलती हैं।