किसी ने सही ही कहा है कि जब किस्मत साथ होती है तो आपका बाल भी बांका नहीं हो सकता। इसी कहावत को चरितार्थ किया सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने, जो एक सड़क हादसे में बाल बाल बचे। अमिताभ कार में बैठकर कोलकाता एयरपोर्ट जा रहे थे और अचानक उनकी मर्सिडीज़ कार का पिछला पहिया निकल कर अलग हो गया। गनीमत ये रही के अमिताभ बच्चन को इस हादसे में चोट नहीं आयी और वे सही सलामत है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमिताभ कोलकाता के इंटरनेशनल फेस्टिवल में भाग लेने गए थे और फेस्टिवल में भाग लेने के पश्चात वे वापस मुंबई आने के लिए कोलकाता एयरपोर्ट जा रहे थे। बताया जा रहा है कि ये गाडी एक ट्रेवल एजेंसी ने उपलब्ध करवाई थी और बंगाल सरकार की तरफ से उस ट्रेवल एजेंसी को लापरवाही बरतने के आरोप में कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।
ये बात तो सही है कि VVIP व्यक्तियों के लिए आप जब गाडी उपलब्थ करवाने की मोटी फीस ले रहे हैं तो गाडी की सलामती की जिम्मेदारी तो ट्रेवल एजेंसी की बनती है। सड़क पर तेजी से जाती गाडी का पहिया अगर अचानक निकल जाये तो कितनी बड़ी दुर्घटना हो सकती थी इसका अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है। अगर ट्रेवल एजेंसी ने गाड़ी तो भेजने से पहले सही से जांच की होती तो शायद ऐसा ना होता।
अगर मीडिया ख़बरों की माने, तो उस मर्सिडीज़ गाड़ी का फिटनेस सर्टिफिकेट भी एक्सपायर हो चुका था और फिर भी ट्रेवल एजेंसी उस गाड़ी का इस्तेमाल कर रही थी। उधर घर पर जब अभिषेक और ऐश्वर्या को इस बारे में पता चला तो वे भी काफी चिंतित नज़र आये।
अभी के लिए तो यही गनीमत है कि दुर्घटना होने पर भी अमिताभ की किस्मत अच्छी थी कि उन्हें ज्यादा चोट नहीं आयी। हालांकि अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में ऐसे किसी एक्सीडेंट होने से मना किया है।