सड़क हादसे में बाल बाल बचे अमिताभ बच्चन, चिंतित हुए अभिषेक और आराध्या

Sachin
By Sachin

किसी ने सही ही कहा है कि जब किस्मत साथ होती है तो आपका बाल भी बांका नहीं हो सकता। इसी कहावत को चरितार्थ किया सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने, जो एक सड़क हादसे में बाल बाल बचे। अमिताभ कार में बैठकर कोलकाता एयरपोर्ट जा रहे थे और अचानक उनकी मर्सिडीज़ कार का पिछला पहिया निकल कर अलग हो गया। गनीमत ये रही के अमिताभ बच्चन को इस हादसे में चोट नहीं आयी और वे सही सलामत है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमिताभ कोलकाता के इंटरनेशनल फेस्टिवल में भाग लेने गए थे और फेस्टिवल में भाग लेने के पश्चात वे वापस मुंबई आने के लिए कोलकाता एयरपोर्ट जा रहे थे। बताया जा रहा है कि ये गाडी एक ट्रेवल एजेंसी ने उपलब्ध करवाई थी और बंगाल सरकार की तरफ से उस ट्रेवल एजेंसी को लापरवाही बरतने के आरोप में कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।

ये बात तो सही है कि VVIP व्यक्तियों के लिए आप जब गाडी उपलब्थ करवाने की मोटी फीस ले रहे हैं तो गाडी की सलामती की जिम्मेदारी तो ट्रेवल एजेंसी की बनती है। सड़क पर तेजी से जाती गाडी का पहिया अगर अचानक निकल जाये तो कितनी बड़ी दुर्घटना हो सकती थी इसका अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है। अगर ट्रेवल एजेंसी ने गाड़ी तो भेजने से पहले सही से जांच की होती तो शायद ऐसा ना होता।

अगर मीडिया ख़बरों की माने, तो उस मर्सिडीज़ गाड़ी का फिटनेस सर्टिफिकेट भी एक्सपायर हो चुका था और फिर भी ट्रेवल एजेंसी उस गाड़ी का इस्तेमाल कर रही थी। उधर घर पर जब अभिषेक और ऐश्वर्या को इस बारे में पता चला तो वे भी काफी चिंतित नज़र आये।

अभी के लिए तो यही गनीमत है कि दुर्घटना होने पर भी अमिताभ की किस्मत अच्छी थी कि उन्हें ज्यादा चोट नहीं आयी। हालांकि अमिताभ बच्चन ने अपने ट्वीट में ऐसे किसी एक्सीडेंट होने से मना किया है।

Share This Article
By Sachin
नमस्ते! मैं सचिन, हिंदी ब्लॉगिंग जगत में एक समर्पित लेखक और कंटेंट क्रिएटर हूँ। ब्लॉगिंग के माध्यम से, मैं अपने विचार, अनुभव और ज्ञान को आप सबके साथ साझा करने का प्रयास करता हूँ। मेरी लेखनी का उद्देश्य न केवल जानकारी प्रदान करना है, बल्कि समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन लाना भी है। मेरे ब्लॉग विभिन्न विषयों को कवर करते हैं, जिनमें यात्रा वृतांत, सामाजिक मुद्दे, साहित्य समीक्षा और तकनीकी टिप्स शामिल हैं। सरल और स्पष्ट लेखन शैली के माध्यम से, मैं अपने पाठकों के साथ एक मजबूत संबंध स्थापित करने का प्रयास करता हूँ। मेरा विश्वास है कि हिंदी भाषा में उच्च गुणवत्ता की सामग्री उपलब्ध कराना बेहद महत्वपूर्ण है, और इसी दिशा में मैं निरंतर कार्यरत हूँ।