अमीषा पटेल की सेल्फी में दिख गया उनके शरीर का ऐसा अंग… दर्शकों ने लिखे अश्लील कमैंट्स

Sachin
By Sachin

फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से अमिट प्रसिद्धि पा चुकी अमीषा पटेल आज भी दर्शकों के ज़हन में बसी है। अपनी उम्दा कलाकारी के लिए जानी जाती थी कभी अमीषा लेकिन आज वे है बड़े परदे से लुप्त। अपनी डेब्यू फिल्म से ही अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाली अमीषा ने उसके बाद कई बड़ी फिल्में की जिनमे से ‘ग़दर एक प्रेम कथा’ को दर्शकों ने बहुत सराहा था।

हाल ही में टीवी स्टार कुशल टंडन से हुई झड़प की वजह से अमीषा सुर्ख़ियों में आयी थी।

दरअसल फिल्म देखने पहुंची अमीषा के राष्ट्रगान के दौरान ना खड़े होने पर कुशल ने उनको ट्विटर पर फटकार लगाई और अमीषा ने उनको बदले में मुँह तोड़ जवाब दिया। ट्विटर पर इनकी झड़प का सिलसिला ट्वीट्स के ज़रिये चलता ही रहा और आम लोग इसका लुत्फ उठाते दिखे। खैर ये तो हुई पुरानी बातें।

 इन दिनों अमीषा ने फिर जगह बनाई सुर्ख़ियों में। आइये बताते है क्यों और कैसे:

अमीषा ने डाली इंस्टाग्राम पर अपनी एक सेल्फी जिसमे उनका क्लीवेज साफ़ दिखाई दे रहा था। उनके फोल्लोवेर्स को उनकी तस्वीर हज़म नहीं होने की वजह से तस्वीर पर पड़ने लगे अश्लील एवं भद्दे कमैंट्स। यही नहीं अमीषा पहले भी एक दफा क्लीवेज दिखने वाली फोटो डालने पर ट्रोल हो चुकी हैं।

यह है वो तस्वीर जिसकी वजह से अमीषा को सहनी पड़ी फैंस की नफरत:

खैर अमीषा इन सब चीज़ों से प्रभावित ना होते हुए एवं लोगों का मुँह बंध करने के लिए ऐसा करेंगी ये आप सोच भी नहीं सकते। उन्होंने डाली अपनी एक और सेल्फी और साबित कर दिया की वे कितनी कूल हैं।

अब आप तस्वीर देखकर यह सोच रहे होंगे की आखिर अमीषा किस शूट की बात  कर रही हैं।दरअसल वे जल्द ही दिखने वाली है बड़े परदे पर। ख़बरों की माने तो उनकी कमबैक फिल्म में सनी देओल और प्रीती ज़िंटा भी दिखेंगे। फिल्म का शीर्षक ‘भैयाजी सुपरहिट’ है।

Share This Article
By Sachin
नमस्ते! मैं सचिन, हिंदी ब्लॉगिंग जगत में एक समर्पित लेखक और कंटेंट क्रिएटर हूँ। ब्लॉगिंग के माध्यम से, मैं अपने विचार, अनुभव और ज्ञान को आप सबके साथ साझा करने का प्रयास करता हूँ। मेरी लेखनी का उद्देश्य न केवल जानकारी प्रदान करना है, बल्कि समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन लाना भी है। मेरे ब्लॉग विभिन्न विषयों को कवर करते हैं, जिनमें यात्रा वृतांत, सामाजिक मुद्दे, साहित्य समीक्षा और तकनीकी टिप्स शामिल हैं। सरल और स्पष्ट लेखन शैली के माध्यम से, मैं अपने पाठकों के साथ एक मजबूत संबंध स्थापित करने का प्रयास करता हूँ। मेरा विश्वास है कि हिंदी भाषा में उच्च गुणवत्ता की सामग्री उपलब्ध कराना बेहद महत्वपूर्ण है, और इसी दिशा में मैं निरंतर कार्यरत हूँ।