इस खूबसूरत एक्ट्रेस को डेट कर रहे थे अक्षय कुमार… जाना चाहते थे बड़ी बड़ी पार्टियों में

Sachin
By Sachin

अक्षय कुमार भले ही फिल्मों की दुनिया में नाम कमा चुके है और दर्शक इनको बड़े परदे पर देखना पसंद करते है लेकिन व्यक्तिगत जीवन में अक्षय के अफेयर्स के चर्चे हमेशा से सुर्ख़ियों में रहे है।

बहुत सी एक्ट्रेसेस को डेट कर चुके अक्षय कुमार ट्विंकल खन्ना से विवाह करने के पश्चात भी अन्य अभिनेत्रियों के चक्कर में पड़ते रहे। प्रियंका चोपड़ा के साथ नाम जुड़ने पर झुंझला गई थी पत्नी ट्विंकल और रोक लगा थी उन्होंने प्रियंका के साथ फिल्म करने से। प्रियंका के अलावा रवीना टंडन, शिल्पा शेट्ठी, आयशा जुल्का, रेखा, जैसे अभीनेत्रियों के साथ अफेयर चला था अक्षय का।

इन सभी के अलावा एक एक्ट्रेस ऐसी थी जिनके साथ बड़ी बड़ी पार्टियों में जाने का मौका ढूंढ़ते थे अक्षय। जी हाँ वो अक्षय जो आज पार्टियों से दूर रहते है बीतें दिनों में मरते थे ऐसी परित्यों में जाने के लिए।

अक्षय के मॉडलिंग के दिनों में हुई थी उनकी मुलाकात पूजा बत्रा से और तभी से हो गयी थी दोस्ती। पूजा उन दिनों अनिल कपूर की हिट फिल्म विरासत में डेब्यू करने वाली थी और फिल्म के बाद मिली थी उन्हें कामयाबी। अक्षय और पूजा की बढ़ती नज़दीकियों ने सुर्ख़ियों में जगह पा ली थी और पूजा की मदद से अक्षय पेज ३ की पार्टियों में शामिल होते थे।

कुछ दिनों बाद दोनों प्रेमियों का रास्ता अलग अलग हो गया और वर्ष 2002 में पूजा ने ऑरथोपिडिशियन सर्जन सोनू आहलूवालिया को अपना जीवन साथी चुना। वर्ष 2011 में पूजा की शादी तलाक द्वारा ख़ारिज हुई।

फ़िलहाल पूजा एक यूरोपियन के साथ रिलेशनशिप में है और अक्सर दोनों की तसवीरें हमें पूजा के इंस्टाग्राम पर देखने मिलती है। खैर हम आपको यह बता दे की एक्स बॉयफ्रेंड अक्षय की तरह ही पूजा भी मार्शल आर्ट्स में निपूर्ण है।

Share This Article
By Sachin
नमस्ते! मैं सचिन, हिंदी ब्लॉगिंग जगत में एक समर्पित लेखक और कंटेंट क्रिएटर हूँ। ब्लॉगिंग के माध्यम से, मैं अपने विचार, अनुभव और ज्ञान को आप सबके साथ साझा करने का प्रयास करता हूँ। मेरी लेखनी का उद्देश्य न केवल जानकारी प्रदान करना है, बल्कि समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन लाना भी है। मेरे ब्लॉग विभिन्न विषयों को कवर करते हैं, जिनमें यात्रा वृतांत, सामाजिक मुद्दे, साहित्य समीक्षा और तकनीकी टिप्स शामिल हैं। सरल और स्पष्ट लेखन शैली के माध्यम से, मैं अपने पाठकों के साथ एक मजबूत संबंध स्थापित करने का प्रयास करता हूँ। मेरा विश्वास है कि हिंदी भाषा में उच्च गुणवत्ता की सामग्री उपलब्ध कराना बेहद महत्वपूर्ण है, और इसी दिशा में मैं निरंतर कार्यरत हूँ।