आज है लक्ष्मीकांत बेर्डे का 63वां जन्मदिन, शायद ही ऐसा कोई हो जो लक्ष्मीकांत जी को नहीं जानता। लक्ष्मीकांत जी ने अपनी एक्टिंग और कॉमेडी से लोगों को अपना दीवाना बना लिया था और 16 दिसंबर 2004 को ये किडनी की बीमारी के चलते इस दुनिया को अलविदा कर गए थे। आइये जानते हैं इस ख़ास सितारे के बारे में जिन्होंने नौकर बन सभी का दिल जीत लिया था –
बचपन से ही था एक्टिंग का शौंक
लक्ष्मीकांत जी को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था और वो अपने स्कूल व कॉलेज में प्ले में पार्टिसिपेट किआ करते थे और तभी से वाहवाही बटोरनी शुरू कर दी थी। वो इन कम्पटीशन में भाग लेकर प्राइज भी जीता करते थे। जिसमे बचपन से ही एक्टिंग का कीड़ा हो उसको कोई भी नहीं रोक सकता वो एक न एक दिन सफल ज़रूर होता है।
मराठी साहित्य संघ के साथ की थी करियर की शुरुवात
लक्ष्मीकांत जी ने अपने करियर की शुरुयात मराठी साहित्य संघ के साथ की थी और मराठी प्ले में दमदार रोले करने शुरू किये थे। इनको सबसे ज़्यादा फेम मिला था अपने प्ले ‘तूर तूर’ से। इस प्ले ने इनके सफल करियर में बहुत ही एहम भूमिका निभाई थी।
कहा जाने लगा था कॉमेडी किंग
लक्ष्मीकांत जी जब फिल्में करने लगे तो इनको कॉमेडी रोले के लिए चुना गया और अपनी कॉमेडी के ज़बरदस्त काम से इन्होने सबके दिलों में ख़ास जगह बनाई और सब को हँसा हँसा कर अपना नाम कॉमेडी किंग रखवा ही लिया।
मैंने प्यार किया से आये बॉलीवुड में
सलमान खान की फिल्मों में लक्ष्मीकांत जी ने बहुत ही अच्छा अभिनय किया जिससे फिल्मों को भी काफी तारीफ मिली और लक्ष्मीकांत जी को भी 4 बार फिल्मफेयर अवार्ड्स में नॉमिनेट किया गया।
तक़रीबन 200 फिल्मों में किआ काम
सभी दर्शको को 200 फिल्मों में काम कर लक्ष्मीकांत जी ने अपने अभिनय के हुनर दिखाए और सबसे सराहना व् प्रोत्साहन को प्राप्त किया। वो सभी के चहेते बन गए थे और 2004 में गुर्दे की बीमारी के चलते दुनिया को हसाने वाला ये शख्स अलविदा कर सबकी आँखों को नाम कर गया था। लेकिन जब तक वो जिए अपनी कॉमेडी से लोगों हंसाते रहे।