बर्बाद कर सकती है ये उधारी… 6 चीज़ें जो आपको कभी भी किसी से उधार नहीं लेनी चाहिए

Sachin
By Sachin

उधार की चीज़ें कभी लाभ नहीं देती। खुद की कमाई हुई चीज़ का मज़ा ही कुछ और होता है। ऐसा माना जाता है की हम जिन वस्तुओं का इस्तेमाल करते है उनमे हमारी पॉजिटिव एवं नेगेटिव ऊर्जा बस जाती है। अन्य व्यक्ति अगर उन चीज़ों का इस्तमाल करें तो वो एनर्जी उनको प्रभावित करेगी। इसलिए हमें उधार की चीज़ों को सोच समझ कर इस्तमाल करना चाहिए और तुरंत लौटा देनी चाहिए। जानिये ऐसी 6 उधार की चीज़ों के बारे में जिनसे आपकी ज़िन्दगी बदल सकती है।

1. हाथ घड़ी

ऐसा माना गया है की दूसरों की हाथ घड़ी मांग कर अपनी कलाई पर बाँधने से उनकी एनर्जी आपके अंदर आ जाती है। इससे आपको पैसों की दिक्कत, कोई भारी नुक्सान या असुविधा का सामना भी करना पड़ सकता है।

2. पेन

ऐसा कई बार होता है की इमरजेंसी में आपके पास पेन ना होने की वजह से आपको किसी अन्य व्यक्ति से उधार माँगना पड़े। ऐसी स्थिति में कार्य पूर्ण होते ही उसे उसका पेन लौटा दे। माना जाता है की पेन उधार मांगने से पैसे की कमी हो सकती है।

3. पैसे

किसी भी व्यक्ति से पैसे उधार लेने से पहले सौ बार सोचें। वास्तु के अनुसार, पैसा उधार मांगने और उसे हड़प लेने से दोष लगता है और ऐसा करने से आप दुर्भाग्य को न्योता दे रहे है। कृपया सावधान रहें।

4. रुमाल

रुमाल उधार लेने पर दोनों व्यक्तियों के बिच मतभेद होते है यह तो आपने सुना ही होगा परन्तु ऐसा भी कहा जाता है की किसी का रुमाल उधार लेकर ना लौटाने पर आपको आर्थिक नुक्सान हो सकता है।

5. बिस्तर

दूसरों के बैडरूम का बिस्तर इस्तमाल करने से आपको वास्तु दोष लगता है और ऐसा कहा गया है की घर में बरकत नहीं होती।

6. कपड़े

दुरसों के कपड़े हमेशा अच्छे लगते है परन्तु उन्हें माँगना नहीं चाहिए। ऐसा माना गया है की उधार के कपड़े पहनने पर उस व्यक्ति की नकारात्मक ऊर्जा आपके अंदर प्रवेश कर जाती है और इससे आपको नुक्सान पहुंच सकता है।

Share This Article
By Sachin
नमस्ते! मैं सचिन, हिंदी ब्लॉगिंग जगत में एक समर्पित लेखक और कंटेंट क्रिएटर हूँ। ब्लॉगिंग के माध्यम से, मैं अपने विचार, अनुभव और ज्ञान को आप सबके साथ साझा करने का प्रयास करता हूँ। मेरी लेखनी का उद्देश्य न केवल जानकारी प्रदान करना है, बल्कि समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन लाना भी है। मेरे ब्लॉग विभिन्न विषयों को कवर करते हैं, जिनमें यात्रा वृतांत, सामाजिक मुद्दे, साहित्य समीक्षा और तकनीकी टिप्स शामिल हैं। सरल और स्पष्ट लेखन शैली के माध्यम से, मैं अपने पाठकों के साथ एक मजबूत संबंध स्थापित करने का प्रयास करता हूँ। मेरा विश्वास है कि हिंदी भाषा में उच्च गुणवत्ता की सामग्री उपलब्ध कराना बेहद महत्वपूर्ण है, और इसी दिशा में मैं निरंतर कार्यरत हूँ।