हेमा मालिनी ने खोला राजेश खन्ना से जुड़ा राज़ – कहा सेट पर मेरे साथ ऐसा करते थे कि …

Sachin
By Sachin

बॉलीवुड में ड्रीम गर्ल कही जाने वाली खूबसूरत अदाकारा हैं हेमा मालिनी। यू ही तो नहीं पंजाब के शेर और बॉलीवुड के सुपरस्टार धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी को जीवन साथी के रूप में अपनाया। हेमा ने अपने करियर में अनेकों फिल्मे की है और लोगों ने उनको काफी पसंद भी किआ और उनकी सराहना भी की। तो अब सभी के बीच हेमा मालिनी लेकर आई है अपनी बायोग्राफी – बियॉन्ड द ड्रीम्स को जिसको लिखा है पूर्व एडिटर व प्रोडूसर राम कमल मुख़र्जी ने जिसमें हेमा ने अपने जीवन से जुड़ी बहुत सी बातें बताई है।

हेमा ने ये कहा राजेश खन्ना के बारे में

हेमा मालिनी ने बताया की जब वो राजेश खन्ना के साथ फिल्में करती थी तब वो सुपर डुपर स्टार थे और हज़ारों लाखों लड़किआं उनपर मरती थी यहाँ तक की उनको अपने खून से ख़त लिखकर भेजती थी और अपने प्यार का इज़हार करती थी। जहाँ से भी राजेश खन्ना जी की सफ़ेद गाडी निकलते हुए रूकती थी वो लड़कियों की लिपस्टिक से लाल हो जाती थी। इस कदर लड़कियों के बीच छाए हुए थे सुपरस्टार राजेश खन्ना। पर हेमा के साथ वो जब भी कोई मूवी कर रहे होते थे तो वो हमेशा सेट पर लेट आते थे और हेमा के साथ बड़ा ही अनप्रोफेशनल व्यवहार किया करते थे।

क्यों करते थे ऐसा नहीं जान पायी कभी

राजेश खन्ना अगर सुपरस्टार थे तो हमारी ड्रीम गर्ल भी किसी से कम नहीं थी इसलिए वो भी एक को स्टार होने के नाते राजेश को नहीं देती थी भाव। लेकिन वो राजेश खन्ना के उनको लेकर इस तरह के अनप्रोफेशनल व्यवहार से हैरान थी और नहीं समझ पाई की वो इस तरह से क्यों किया करते थे। जबकि दोनों ने फिल्म इंडस्ट्री को बहुत सी हिट फिल्में दी हैं और स्क्रीन पर दोनों की केमिस्ट्री भी कमाल की थी।

खैर जो भी कारण रहा हो लेकिन इस बात ने तो सभी को हैरत में डाल दिया है और अफ़सोस की बात ये है की इस बात का जो जवाब हमें दे सकते थे वो भी अब हमारे बीच नहीं है।

Share This Article
By Sachin
नमस्ते! मैं सचिन, हिंदी ब्लॉगिंग जगत में एक समर्पित लेखक और कंटेंट क्रिएटर हूँ। ब्लॉगिंग के माध्यम से, मैं अपने विचार, अनुभव और ज्ञान को आप सबके साथ साझा करने का प्रयास करता हूँ। मेरी लेखनी का उद्देश्य न केवल जानकारी प्रदान करना है, बल्कि समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन लाना भी है। मेरे ब्लॉग विभिन्न विषयों को कवर करते हैं, जिनमें यात्रा वृतांत, सामाजिक मुद्दे, साहित्य समीक्षा और तकनीकी टिप्स शामिल हैं। सरल और स्पष्ट लेखन शैली के माध्यम से, मैं अपने पाठकों के साथ एक मजबूत संबंध स्थापित करने का प्रयास करता हूँ। मेरा विश्वास है कि हिंदी भाषा में उच्च गुणवत्ता की सामग्री उपलब्ध कराना बेहद महत्वपूर्ण है, और इसी दिशा में मैं निरंतर कार्यरत हूँ।