अपने पर्स में भूलकर भी ना रखें ये चीज़ें कर देंगी आपको कंगाल ….

Sachin
By Sachin

आजकल के महंगाई भरे समय में हर कोई चाहता है की उसके पास ज़्यादा से ज़्यादा धन हो। कोई भी पैसो की कमी नहीं झेलना चाहता। हम करें भी क्या अपनी बिलकुल ज़रूरी चीज़ों के लिए तो हमें पैसे चाहिए ही न, अब सभी को खाने के लिए रोटी चाहिए, पहन ने के लिए कपडे चाइये और रहने के लिए सर पर छत चाहिए। पहले के समय में ये सारी चीज़ें इतनी महंगी नहीं थी पर जैसे जैसे हर चीज़ महंगी होती जा रही है उसी हिसाब से हमारे पास पैसे होने भी ज़रूरी हैं। कई बार हम अच्छा कमाते हैं लेकिन फिर भी पैसे हमारे पास टिकते नहीं है यानि की हमारा पर्स हमेशा खाली रहता है।

अगर आप भी ऐसी समस्या से ही झूझ रहे हैं की लक्ष्मी माता आपके पास रूकती ही नहीं हैं तो बहुत ज़रूरी हैं की आप एक बार अपने पर्स की जाँच पड़ताल कर ले क्योकि कुछ चीज़ें पर्स में रखनी अशुभ मानी जाती हैं। हम आपको उन चीज़ों के बारे में बताएँगे जिनको अगर पर्स में रखें तो मिलता है अशुभ फल और होती है पैसों की कमी, आइये जानते हैं :-

पुराने बिल, रसीद, कागज़ आदि न रखें


अगर आपने भी अपने पर्स को रद्दी रखने की जगह बना ली हैं तो फ़ौरन ध्यान दें। जिस स्थान पर कटे फटे कागज़ रहते हैं, पुरानी रस्सीदें रहती हैं, खर्चे के बिल रहते हैं उस स्थान पर नकरात्मक ऊर्जा का वास होता है क्यूंकि ये खर्चे को आमंत्रण देते हैं जिस से की आपके पास कभी पैसे नहीं रुकेंगे और खर्चे बढ़ते जायेंगे। अपने पर्स को इन सब चीज़ों से खाली कर दें।

ना रखें फ़ालतू की तसवीरें

अगर आपको भी आदत है अपने पर्स में किसी हीरो या हीरोइन की तसवीरें रखने की या किसी भी प्रकार की अश्लील या डरावनी या बेमतलब की तस्वीरें रखने की तो अभी इसी वक़्त इस आदत को बदलें और ऐसी तस्वीरों को अपने पर्स से बहार निकाल कर फेंक दें। अश्लील तसवीरें हमारे मन को स्थिर नहीं रहने देती और इससे हमारा नुकसान होता है।

कभी ना रखें दवाईयां

दवाईयाँ हमें ये बताती हैं की हमारा स्वास्थ्य ठीक नहीं है और दवाइयों से खर्चे का कारण जनम लेता है इसलिए हमेशा कोशिश करें की अपने पर्स में किसी भी प्रकार की दवाइयां न रखें जो आपको ये याद करवाए की आप बीमार हैं।

कोई धारदार वस्तु ना रखें

अपने पर्स में कभी भी कोई नुकीली चीज़ जैसे ब्लेड, चाक़ू इत्यादि न रखें। ऐसी वस्तुए हमारी ऊर्जा को नकरात्मक कर बुरा प्रभाव डालती हैं जिस से हमें धन का नुक्सान झेलना पड़ता है। ऐसी चीज़ों को रखें अपने पर्स से हमेशा दूर।

फटे हुए पर्स को जल्द बदल लें

पर्स वो ज़रूरी स्थान है जिसमें माता लक्ष्मी का वास रहता है, पैसे रखने के लिए हमें पर्स की ख़ास ज़रुरत पड़ती है इसलिए हमेशा ध्यान दें की आपका पर्स कही से भी फटा न हो। अगर आपका पर्स ख़राब हो गया है कही से फट गया है तो उसको तुरंत बदल लें।

Share This Article
By Sachin
नमस्ते! मैं सचिन, हिंदी ब्लॉगिंग जगत में एक समर्पित लेखक और कंटेंट क्रिएटर हूँ। ब्लॉगिंग के माध्यम से, मैं अपने विचार, अनुभव और ज्ञान को आप सबके साथ साझा करने का प्रयास करता हूँ। मेरी लेखनी का उद्देश्य न केवल जानकारी प्रदान करना है, बल्कि समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन लाना भी है। मेरे ब्लॉग विभिन्न विषयों को कवर करते हैं, जिनमें यात्रा वृतांत, सामाजिक मुद्दे, साहित्य समीक्षा और तकनीकी टिप्स शामिल हैं। सरल और स्पष्ट लेखन शैली के माध्यम से, मैं अपने पाठकों के साथ एक मजबूत संबंध स्थापित करने का प्रयास करता हूँ। मेरा विश्वास है कि हिंदी भाषा में उच्च गुणवत्ता की सामग्री उपलब्ध कराना बेहद महत्वपूर्ण है, और इसी दिशा में मैं निरंतर कार्यरत हूँ।