जानिए कुछ अनसुनी बातें इस खूबसूरत अभिनेत्री के बारे में… जानकार दुःख होगा की

Sachin
By Sachin

अमिताभ बच्चन की हिट फिल्म सूर्यवंशम न जाने आपने कितनी बार देखि होगी! सेट मैक्स पर तो समझाइए की हर हफ्ते ही आती है सूर्यवंशम। क्या आपको फिल्म में अमिताभ बच्चन की पत्नी ‘राधा सिंह’ का किरदार याद है? जी हाँ सहमी, सुलझी कलेक्टर साहिबा राधा का किरदार निभने वाली अभिनेत्री सौंदर्या दरअसल साउथ के फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री थी।

हालाँकि बॉलीवुड में उन्होंने अपना लक ट्राई नहीं किया पर साउथ की कई फिल्मों में बेहतरीन रोल कर चुकी है सौंदर्या।

18 जुलाई 1976 को कर्नाटक के कोलार नामक शहर में जन्मी सौंदर्या का नाम सौम्या था। उनके पिताजी के. एस. सत्यनारायण सीनियर फिल्म राइटर होने के साथ ही साथ एक इंडस्ट्रियलिस्ट भी थे।

वर्ष 1992 में सौंदर्या ने फ़िल्मी जगत में कदम रखा था और ‘गंधरवा’ नामक फिल्म से की थी डेब्यू। बॉलीवुड में उनका डेब्यू सूर्यवंशम फिल्म में हुआ लेकिन उसके पश्चात उन्होंने बॉलीवुड में कोई और फिल्म नहीं की। काफी बेहतरीन फिल्मों के ऑफर्स मिलने पर भी पारिवारिक वजहों से उन्होंने साउथ इंडियन सिनेमा को ही चुना।

तकरीबन 100 फिल्में कर चुकी सौंदर्या को साउथ की टॉप एक्ट्रेसेस में गिना जाता था।

साउथ इंडियन सिनेमा में उन्होंने कन्नड़, तेलुगू, तमिल और मलयालम भाषाओ में काम किया।

उनकी अधिकतर फिल्में तेलुगु थी। प्रोडक्शन में भी करियर आज़मा चुकी थी सौंदर्या।

अपने करियर के दौरान उन्हें 6 साउथ के फिल्मफेयर पुरस्कारों से नवाज़ा गया।

बॉलीवुड की सिर्फ एक ही फिल्म में काम किया और नज़र आयी अमिताभ बच्चन की पत्नी के रोल में।

बहुत दुःख की बात है की 17 अप्रैल 2004 को को इस काबिल अभिनेत्री ने हमे अलविदा कह दिया।

बेंगलुरु के पास हुए एक प्लेन क्रैश हादसे में इनका देहांत हो गया।

वे उस प्लेन से आंध्र परदेश जा रही थी। भाजपा से जुड़ी हुई थी सौंदर्या।

Share This Article
By Sachin
नमस्ते! मैं सचिन, हिंदी ब्लॉगिंग जगत में एक समर्पित लेखक और कंटेंट क्रिएटर हूँ। ब्लॉगिंग के माध्यम से, मैं अपने विचार, अनुभव और ज्ञान को आप सबके साथ साझा करने का प्रयास करता हूँ। मेरी लेखनी का उद्देश्य न केवल जानकारी प्रदान करना है, बल्कि समाज में जागरूकता और सकारात्मक परिवर्तन लाना भी है। मेरे ब्लॉग विभिन्न विषयों को कवर करते हैं, जिनमें यात्रा वृतांत, सामाजिक मुद्दे, साहित्य समीक्षा और तकनीकी टिप्स शामिल हैं। सरल और स्पष्ट लेखन शैली के माध्यम से, मैं अपने पाठकों के साथ एक मजबूत संबंध स्थापित करने का प्रयास करता हूँ। मेरा विश्वास है कि हिंदी भाषा में उच्च गुणवत्ता की सामग्री उपलब्ध कराना बेहद महत्वपूर्ण है, और इसी दिशा में मैं निरंतर कार्यरत हूँ।